Nifty Outlook Jan 19: डेली चार्ट पर बनी बेयरिश ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल, इंडेक्स में कमजोरी का संकेत, ये हैं अहम लेवल
19 जनवरी को निफ्टी को लेकर एनालिस्ट सतर्क नजर आ रहे हैं. डेली चार्ट पर बेयरिश ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल बनने से कमजोरी के संकेत मिले हैं. इंडेक्स फिलहाल कंसोलिडेशन जोन में है जहां 25,500–25,600 सपोर्ट और 25,850–25,900 रेजिस्टेंस अहम रहेगा.
वैश्विक संकेतों में उतार-चढ़ाव और घरेलू स्तर पर तिमाही नतीजों के बीच शेयर बाजार में फिलहाल सतर्कता का माहौल बना हुआ है. बीते सप्ताह निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया और हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. अलग-अलग ब्रोकरेज और टेक्निकल एनालिस्ट्स का मानना है कि बाजार इस समय कंसोलिडेशन फेज में है जहां निवेशकों को अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल्स पर खास नजर रखने की जरूरत है. 19 जनवरी को होने वाले कारोबार को लेकर एनालिस्ट्स ने कहा है कि निफ्टी के लिए 25,500–25,600 मजबूत सपोर्ट और 25,850–25,900 बड़ा रेजिस्टेंस रहेगा. उन्होंने निवेशकों और ट्रेडर्स को सलाह दी है कि वे वैश्विक खबरों और कॉर्पोरेट नतीजों पर नजर रखते हुए अनुशासित रणनीति अपनाएं.
25,500–25,450 का जोन मजबूत सपोर्ट
Angel One के चीफ मैनेजर (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृष्णन के मुताबिक, बीता सप्ताह निफ्टी के लिए रेंज-बाउंड रहा. इंडेक्स ने 50-डे और 100-डे EMA के बीच उतार-चढ़ाव दिखाया और भारी इंट्राडे वोलैटिलिटी के बावजूद सप्ताह का अंत 25,700 के आसपास किया. उन्होंने कहा कि ट्रेड टैरिफ और भू-राजनीतिक तनाव जैसी वैश्विक चिंताओं ने निवेशकों को सतर्क रखा लेकिन इसके बावजूद निफ्टी ने अहम मूविंग एवरेज के पास सपोर्ट बनाए रखा, जो बाजार की अंदरूनी मजबूती को दर्शाता है. टेक्निकल रूप से 25,500–25,450 का जोन मजबूत सपोर्ट बना हुआ है, जबकि 25,875–25,900 के दायरे में कड़ा रेजिस्टेंस है.
25,900–26,000 पर रेजिस्टेंस
वहीं, HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का कहना है कि शुक्रवार को निफ्टी ने कई बार ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन 25,900 के पास बिकवाली दबाव के चलते तेजी टिक नहीं पाई. डेली चार्ट पर लंबी अपर शैडो वाली छोटी लाल कैंडल बनना इस बात का संकेत है कि ऊपरी स्तरों पर बाजार में कमजोरी बनी हुई है. उनके अनुसार, निफ्टी फिलहाल 25,900–26,000 के रेजिस्टेंस और 25,500 के सपोर्ट के बीच फंसा हुआ है. अगर 25,900 के ऊपर टिकाऊ ब्रेकआउट मिलता है तो तेजी बढ़ सकती है लेकिन 25,500 के नीचे फिसलने पर गिरावट गहरी हो सकती है.
25,473–25,900 का कंसोलिडेशन जोन
HDFC Securities के ही डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदिश शाह ने बताया कि दो दिन की गिरावट के बाद निफ्टी ने हल्की बढ़त के साथ 25,694 पर क्लोजिंग दी. दिन के दौरान इंडेक्स 25,873 तक गया, लेकिन वहां से तेज गिरावट आई. उनके मुताबिक, आईटी शेयरों में मजबूत Q3 नतीजों के चलते तेजी दिखी, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव बना रहा. निफ्टी फिलहाल 25,473–25,900 के कंसोलिडेशन जोन में है और किसी एक तरफ निर्णायक ब्रेकआउट ही अगली दिशा तय करेगा.
कोई स्पष्ट संकेत नहीं
Bajaj Broking Research का कहना है कि बाजार में फिलहाल स्पष्ट दिशा के संकेत नहीं हैं और वोलैटिलिटी बनी हुई है. निफ्टी 100-डे EMA के आसपास घूम रहा है. नीचे की ओर 25,473 तत्काल सपोर्ट है, जबकि ऊपर की ओर 25,950–26,050 का जोन अहम रेजिस्टेंस रहेगा. ब्रोकरेज के मुताबिक, इंडेक्स 25,500–26,000 की रेंज में कंसोलिडेट कर सकता है.
50-डे SMA
LKP Securities के टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा ने थोड़ी सतर्क राय दी है. उनके अनुसार, डेली चार्ट पर बेयरिश ग्रेवस्टोन डोजी बनना और RSI का बेयरिश क्रॉसओवर बाजार में कमजोरी का संकेत देता है. निफ्टी 25,550–25,600 के सपोर्ट और 25,850–25,900 के रेजिस्टेंस के बीच फंसा हुआ है. जब तक इंडेक्स 50-डे SMA के ऊपर मजबूती से नहीं निकलता, तब तक तेज रिकवरी की उम्मीद कम है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
TCS vs Infosys: Q3 रिजल्ट में किस IT दिग्गज ने मारी बाजी, कहां दिखी रफ्तार और सुस्ती; क्या है शेयरों का हाल?
सोमवार को इस दिग्गज बैंक के शेयर को खरीदना होगा मुनाफेदार, ब्रोकरेज ने जताई तेजी की बड़ी संभावना, जानें डिटेल्स
एनालिस्ट ने कहा 19 जनवरी को खरीदें ये 3 शेयर, हफ्ते भर में कराएंगे शानदार कमाई! जानें SL और टारगेट प्राइस
