एनालिस्ट ने कहा 19 जनवरी को खरीदें ये 3 शेयर, हफ्ते भर में कराएंगे शानदार कमाई! जानें SL और टारगेट प्राइस
शॉर्ट टर्म में कमाई की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए Choice Broking के एनालिस्ट हितेश टेलर ने HCL Technologies, Jindal Stainless और Cyient में दांव लगाने की सलाह दी है. मजबूत टेक्निकल ब्रेकआउट, पॉजिटिव मोमेंटम और सपोर्ट लेवल्स के आधार पर इन शेयरों में अगले एक हफ्ते में तेजी की संभावना जताई गई है.
अगर आप शॉर्ट टर्म में शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है. ब्रोकरेज फर्म Choice Broking के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट हितेश टेलर ने ऐसे निवेशकों के लिए 19 जनवरी को तीन शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें अगले एक हफ्ते के भीतर अच्छा रिटर्न मिल सकता है. एनालिस्ट का मानना है कि इन शेयरों में मजबूत टेक्निकल स्ट्रक्चर, ब्रेकआउट और पॉजिटिव मोमेंटम देखने को मिल रहा है. आइये जानते हैं कि ये कौन से शेयर हैं.
इन शेयरों पर लगा सकते हैं दांव
टेक्निकल चार्ट्स और इंडिकेटर्स के आधार पर हितेश टेलर ने 19 जनवरी को HCL Technologies, Jindal Stainless (JSL) और Cyient के शेयर खरीदने की सलाह दी है.
| शेयर का नाम | खरीद भाव (₹) | स्टॉप लॉस (₹) | टारगेट प्राइस (₹) |
|---|---|---|---|
| HCL Technologies | 1,698 | 1,620 | 1,850 |
| Jindal Stainless (JSL) | 813.30 | 775 | 885 |
| Cyient | 1,201 | 1,140 | 1,320 |
क्यों एनालिस्ट ने दी खरीदारी की सलाह
HCL Technologies
हितेश टेलर के अनुसार, HCL Technologies (HCLTECH) की बात करें तो शेयर इस समय करीब ₹1,698 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. डेली चार्ट पर स्टॉक ने ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है और ब्रेकआउट के बाद पिछले हायर हाई के ऊपर क्लोजिंग भी दी है जो मजबूत खरीदारी का संकेत माना जा रहा है. शेयर 50, 100 और 200-डे EMA के ऊपर बना हुआ है जिससे इसका ब्रॉडर ट्रेंड पॉजिटिव दिखता है. इसके अलावा, RSI 63 के ऊपर है और ऊपर की ओर बढ़ रहा है, जो तेजी की मजबूती को दर्शाता है. एनालिस्ट के मुताबिक, मौजूदा स्तरों पर इसमें आगे और तेजी की संभावना बनी हुई है.
Jindal Stainless
टेलर ने कहा कि Jindal Stainless (JSL) भी टेक्निकल तौर पर मजबूत नजर आ रहा है. शेयर लगातार हायर हाई और हायर लो का पैटर्न बना रहा है, जो अपट्रेंड की पुष्टि करता है. स्टॉक 20, 50, 100 और 200-डे EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है जिससे इसमें बुलिश स्ट्रक्चर साफ दिखाई देता है. हाल ही में शेयर ने ₹790–800 के दायरे में मजबूत सपोर्ट लिया है और वहीं से तेजी दिखाई है. RSI ओवरसोल्ड जोन से रिकवरी का संकेत दे रहा है, जिससे आगे की तेजी को सपोर्ट मिल रहा है.
Cyient
टेलर के मुताबिक, Cyient के शेयर ने हाल ही में साइडवेज रेंज से ब्रेकआउट दिया है. ब्रेकआउट के बाद स्टॉक ने पुराने रेजिस्टेंस लेवल को सपोर्ट के तौर पर सफलतापूर्वक रिटेस्ट किया और अब वहां से फिर ऊपर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. शेयर 50-डे EMA के पास मजबूत सपोर्ट के साथ ट्रेड कर रहा है। RSI करीब 62 के स्तर पर है, जो पॉजिटिव मोमेंटम और मजबूत प्राइस एक्शन को दिखाता है. टेक्निकल एनालिस्ट का मानना है कि शॉर्ट टर्म में इसमें भी आगे तेजी देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें: मुनाफा घटने के बावजूद ICICI Bank पर ब्रोकरेज का भरोसा कायम, Systematix और Nuvama ने कहा खरीदो शेयर, जानें टारगेट प्राइस
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
TCS vs Infosys: Q3 रिजल्ट में किस IT दिग्गज ने मारी बाजी, कहां दिखी रफ्तार और सुस्ती; क्या है शेयरों का हाल?
Nifty Outlook Jan 19: डेली चार्ट पर बनी बेयरिश ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल, इंडेक्स में कमजोरी का संकेत, ये हैं अहम लेवल
सोमवार को इस दिग्गज बैंक के शेयर को खरीदना होगा मुनाफेदार, ब्रोकरेज ने जताई तेजी की बड़ी संभावना, जानें डिटेल्स
