सोमवार को इस दिग्गज बैंक के शेयर को खरीदना होगा मुनाफेदार, ब्रोकरेज ने जताई तेजी की बड़ी संभावना, जानें डिटेल्स

बाजार की चाल के बीच कुछ बड़े बैंकिंग शेयर एक बार फिर चर्चा में हैं. हालिया तिमाही संकेत, मैनेजमेंट का आउटलुक और ब्रोकरेज की नई रिपोर्ट निवेशकों का ध्यान खींच रही है. सवाल यही है कि क्या मौजूदा स्तरों पर यह शेयर आगे बेहतर रिटर्न की संभावना दिखा रहा है?

HDFC Bank का शेयर Image Credit: Money9 Live

HDFC Bank Target Price: देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में शामिल HDFC Bank ने तिमाही नतीजों के जरिए यह संकेत दिया है कि मर्जर के बाद के दबावों से बैंक धीरे-धीरे बाहर निकल रहा है. मुनाफे की रफ्तार भले ही तेज न हो, लेकिन कमाई, मार्जिन और बैलेंस शीट से जुड़े कई संकेत यह बताते हैं कि बैंक का बिजनेस मॉडल स्थिर दिशा में आगे बढ़ रहा है. यही वजह है कि ब्रोकरेज फर्म एक बार फिर इस शेयर को लेकर भरोसा जता रहे हैं.

तिमाही नतीजों में क्या रहा खास

HDFC Bank ने हालिया तिमाही में 186.5 अरब रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो बाजार के अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा. तिमाही आधार पर मुनाफा लगभग स्थिर रहा, जबकि सालाना आधार पर इसमें करीब 11.5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.
इस सुधार की मुख्य वजह नेट इंटरेस्ट इनकम में 3.4 प्रतिशत की तिमाही बढ़ोतरी रही. बैंक का कुल लोन पोर्टफोलियो भी मजबूत दिखा और ग्रॉस एडवांस 11.9 प्रतिशत सालाना बढ़े. यह संकेत देता है कि क्रेडिट डिमांड अभी भी स्वस्थ बनी हुई है.

बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़कर 3.51 प्रतिशत हो गया, जो पिछली तिमाही से 11 बेसिस पॉइंट ज्यादा है. लोन पर मिलने वाली यील्ड लगभग स्थिर रही, जबकि फंड की लागत में 10 बेसिस पॉइंट की गिरावट आई. मैनेजमेंट का कहना है कि आने वाले समय में भी क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो धीरे-धीरे नीचे आएगा और FY27 तक इसे 88 से 92 प्रतिशत के दायरे में लाने का लक्ष्य है.

एसेट क्वालिटी और प्रावधानों की स्थिति

इस तिमाही में ग्रॉस स्लिपेज 86 अरब रुपये रहा. हालांकि स्लिपेज रेशियो में तिमाही आधार पर हल्की बढ़ोतरी दिखी, लेकिन सालाना आधार पर इसमें सुधार है. रिकवरी और अपग्रेड की रकम 45 अरब रुपये रही. इसके अलावा, बैंक ने कुछ एकमुश्त प्रावधान भी किए हैं, जिनमें कृषि से जुड़े एक पोर्टफोलियो और नए लेबर कोड से संबंधित खर्च शामिल हैं. बैंक के मुताबिक, इससे भविष्य में कोई बड़ा नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा.

ब्रोकरेज का भरोसा और टारगेट प्राइस

Systematix Institutional Equities ने HDFC Bank के नतीजों के बाद स्टॉक पर BUY रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक की ग्रोथ इंडस्ट्री के अनुरूप रहेगी और आगे चलकर इंडस्ट्री से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. ऐसे में कंपनी के शेयरों को जल्द खरीदना मुनाफेदार साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: एनालिस्ट ने कहा 19 जनवरी को खरीदें ये 3 शेयर, हफ्ते भर में कराएंगे शानदार कमाई! जानें SL और टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज ने बैंक के लिए 1,170 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. मौजूदा बाजार भाव 931 रुपये के मुकाबले इसमें अच्छी तेजी की संभावना जताई गई है. Systematix के मुताबिक, FY28 के अनुमानित बुक वैल्यू के आधार पर बैंक का वैल्यूएशन आकर्षक है और सहायक कंपनियों से भी अतिरिक्त वैल्यू मिलती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक, म्यूचुअल फंड या आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां दी गई जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है. इस खबर में व्यक्त की गई राय संबंधित ब्रोकरेज फर्म की निजी राय है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें.