ईरान में नया नेतृत्व चाहता है अमेरिका! खामेनेई ने ट्रंप को बताया अपराधी, कहा दंगों के जिम्मेदार को नहीं बख्शेंगे

ईरान में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वहां नए नेतृत्व की मांग कर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. आर्थिक संकट से उपजे प्रदर्शनों में हजारों लोगों की मौत के दावों के बीच ट्रंप और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई आमने-सामने आ गए हैं.

Protest In Iran and USA Role Image Credit: Money9live

Protest In Iran and USA Role: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में नए नेतृत्व की मांग की है. उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के 37 साल पुराने शासन को खत्म करने का समय बताते हुए कहा कि अब नए नेतृत्व की जरूरत है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान में आर्थिक मुश्किलों के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए थे और हजारों लोगों की मौत की खबरें आई हैं. ट्रंप ने पॉलिटिको को दिए इंटरव्यू में यह बात कही. ईरान के नेता खामेनेई ने ट्रंप पर प्रदर्शनों को भड़काने और मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

ईरान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन

28 दिसंबर 2025 को ईरान में आर्थिक परेशानियों जैसे महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध शुरू हुआ. यह जल्द ही पूरे देश में फैल गया और लोगों ने इस्लामी गणराज्य के शासन को खत्म करने की मांग की. मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, पिछले दो हफ्तों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 3,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. प्रदर्शन अब कमजोर पड़ते दिख रहे हैं.

ट्रंप का बयान और अमेरिका की धमकी

ट्रंप ने कई बार कहा था कि अगर ईरान प्रदर्शनकारियों को फांसी देगा तो अमेरिका सख्त कार्रवाई करेगा. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से संस्थाओं पर कब्जा करने और मदद आने वाली है कहकर उत्साह बढ़ाया था. लेकिन शुक्रवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ईरान ने 800 से ज्यादा लोगों की सामूहिक फांसी रद्द कर दी, जिसके लिए उन्होंने ईरान के नेताओं का शुक्रिया अदा किया. शनिवार को पॉलिटिको को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, “ईरान में नए नेतृत्व की तलाश का समय आ गया है.” उन्होंने खामेनेई को “बीमार आदमी” बताया और कहा कि सबसे अच्छा फैसला यही था कि दो दिन पहले 800 से ज्यादा लोगों को फांसी नहीं दी गई.

खामेनेई का जवाब और ईरान का रुख

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने शनिवार को ट्रंप को अपराधी करार दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति प्रदर्शनों के लिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि उन्होंने ईरानी लोगों की मौत, नुकसान और बदनामी की है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई ने कहा है कि ईरान युद्ध में नहीं जाएगा, लेकिन घरेलू या विदेशी अपराधियों को सजा जरूर देगा. उन्होंने पहली बार माना कि प्रदर्शनों में हजारों लोग मारे गए हैं. ईरान का कहना है कि प्रदर्शन विदेशी साजिश का नतीजा हैं और अब स्थिति शांत हो रही है.