खुलने से पहले ₹40000 पर पहुंचा इस IPO का GMP, लिस्टिंग के साथ हो सकती है बंपर कमाई; जानें डिटेल्स

इस कंपनी का SME IPO अभी खुला भी नहीं है, लेकिन ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम लगातार बढ़ रहा है. ताजा GMP 20 रुपये तक पहुंच गया है, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 15 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत देता है. मजबूत GMP और बढ़ती निवेशकों की दिलचस्पी ने इस IPO को चर्चा का केंद्र बना दिया है.

दमदार लिस्टिंग गेन की ओर इस आईपीओ का जीएमपी Image Credit: @Canva/Money9live

KRM Ayurveda SME IPO GMP: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर हलचल तेज होती नजर आ रही है. कमजोर दौर के बाद अब निवेशकों का रुझान IPOs की ओर लौटता दिख रहा है, खासकर SME सेगमेंट में. इसी माहौल के बीच KRM Ayurveda का SME IPO अभी खुले बिना ही ग्रे मार्केट में चर्चा का केंद्र बन गया है. ताजा GMP आंकड़े इस बात के संकेत दे रहे हैं कि लिस्टिंग के दिन निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

GMP में लगातार तेजी

KRM Ayurveda IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगातार ऊपर चढ़ रहा है. शुक्रवार, 16 जनवरी को IPO का GMP 18 रुपये था, जो इश्यू प्राइस 135 रुपये के मुकाबले करीब 13.33 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत देता था. आज यानी शनिवार, 17 जनवरी को GMP बढ़कर 20 रुपये हो गया है. मौजूदा GMP के आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 155 रुपये हो सकता है, यानी निवेशकों को लगभग 14.8 फीसदी का फायदा मिलने की संभावना बन रही है. अगर GMP इसी तरह मजबूत बना रहता है, तो प्रति लॉट मुनाफा करीब 20,000 रुपये तक पहुंच सकता है. चूंकि, इसमें दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 2 लॉट की खरीदारी करनी होगी. इस आधार पर उन्हें इश्यू लिस्टिंग से कुल 40000 रुपये का मुनाफा संभावित है.

IPO की टाइमलाइन और डिटेल्स

KRM Ayurveda का IPO सोमवार, 19 जनवरी को खुलेगा और बुधवार, 21 जनवरी को बंद होगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए कुल 77 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें से करीब 6 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व हैं, यानी नेट पब्लिक इश्यू का साइज लगभग 71 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने IPO के लिए 128 रुपये से 135 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. एक लॉट में 1000 शेयर रखे गए हैं. शेयरों की संभावित लिस्टिंग 27 जनवरी 2026 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर हो सकती है.

निवेशक कितना लगा सकते हैं?

रिटेल निवेशकों को IPO में आवेदन के लिए कम से कम 2 लॉट (2000 शेयर) लेने होंगे. इसके लिए अधिकतम निवेश राशि करीब 2.70 लाख रुपये बनती है. वहीं, S-HNI कैटेगरी में निवेशक कम से कम 3 लॉट और अधिकतम 7 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए निवेश राशि लगभग 4.05 लाख रुपये से 9.45 लाख रुपये तक होगी.

कंपनी का बिजनेस प्रोफाइल

KRM Ayurveda Limited की स्थापना 3 सितंबर 2019 को हुई थी. कंपनी भारत में आयुर्वेदिक अस्पतालों और क्लीनिकों का नेटवर्क संचालित करती है और टेलीमेडिसिन व प्रोडक्ट सेल्स के जरिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी है. कंपनी आयुर्वेदिक दवाइयों, हर्बल और बॉटनिकल प्रोडक्ट्स, न्यूट्रास्यूटिकल्स और वेलनेस प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है. वर्तमान में KRM Ayurveda देशभर में 6 अस्पताल और 5 क्लीनिक चला रही है, जहां पंचकर्म यूनिट, आयुर्वेदिक किचन, योग-ध्यान हॉल, हर्बल फार्मेसी और विशेषज्ञ वैद्यों की सेवाएं उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- तीसरे हफ्ते प्राइमरी मार्केट में रहेगी रफ्तार, ₹2066 करोड़ के 4 नए IPO की एंट्री, BCCL-Amagi की लिस्टिंग, जानें GMP का हाल

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.