Quant Mid Cap Fund के पोर्टफोलियो में फेरबदल, बेचे 16.55 लाख शेयर, IRCTC से किया किनारा तो इन 5 स्टॉक्स में बढ़ाई हिस्सेदारी
Quant Mid Cap Fund ने दिसंबर में पोर्टफोलियो में बड़ा फेरबदल किया है. इसके तहत फंड ने IRCTC से पूरी तरह एग्जिट कर लिया है. दिसंबर में फंड ने अपने पोर्टफोलियो से करीब 16.55 लाख शेयर बेचे हैं. अब उसने चुनिंदा मिडकैप्स पर भरोसा जताया है.
Quant Mid Cap Fund Portfolio: क्वांट म्यूचुअल फंड के Quant Mid Cap Fund ने दिसंबर महीने में अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है. फंड ने जहां IRCTC से पूरी तरह एग्जिट कर लिया, वहीं Anthem Biosciences समेत पांच शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह बदलाव मिडकैप स्पेस में बदलती रणनीति और चयनात्मक निवेश को दर्शाता है. तो किन शेयरों में इस फंड हाउस ने भरोसा जताया है आइए जानते हैं.
पूरी तरह किया एग्जिट
फंड ने दिसंबर महीने में अपने पोर्टफोलियो से करीब 16.55 लाख शेयर बेचे, जिनकी बाजार कीमत लगभग 113 करोड़ रुपये रही. इसके साथ ही फंड अपने पोटफोलियो में मौजूद शेयर IRCTC से पूरी तरह एग्जिट ले लिया है.
इन 5 शेयरों पर बढ़ाया दांव
Quant Mid Cap ने जहां आईआरसीटीसी से किनारा किया, वहीं 5 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इन्हीं में से एक Anthem Biosciences है. इसमें फंड ने जोरदार खरीदारी की. दिसंबर में इसने कंपनी के करीब 18.77 लाख शेयर खरीदे, जिससे इस स्टॉक में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 50.77 लाख शेयर हो गई है.
इन पर भी दिखाया भरोसा
फंड ने इसके अलावा PB Fintech में 16.58 लाख शेयर, SBI Cards and Payment Services में 12.09 लाख शेयर, Premier Energies में 4.30 लाख शेयर और Godrej Properties में 3.88 लाख शेयर अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए.
इन शेयरों में की मुनाफावसूली
फंड ने अपने पोर्टफोलियो में जहां कुछ शेयरों में ज्यादा भरोसा दिखाया, वहीं कुछ शेयरों से मुनाफावसूली भी की. इसमें GMR Airports भी एक है. इससे करीब 2.66 करोड़ शेयर बेच दिए गए, जिससे फंड की कुल हिस्सेदारी नवंबर में 4.53 करोड़ शेयर थी, जिसे घटाकर दिसंबर में 1.87 करोड़ शेयर कर दिया गया.
नए शेयरों की हुई एंट्री
इस दौरान Biocon ने फंड के पोर्टफोलियो में नए एंट्री स्टॉक के तौर पर जगह बनाई. इसके 7.80 लाख शेयर खरीदे गए. Quant Mid Cap Fund के दिसंबर पोर्टफोलियो में कुल 22 स्टॉक शामिल रहे, जो पिछले महीने के बराबर है. वहीं 15 शेयरों में कोई बदलाव नहीं किया गया, जिनमें LIC हाउसिंग फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा पावर, आईटीसी, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर, लिंडे इंडिया और ऑर्बिंदो फॉर्मा जैसे नाम शामिल हैं.Quant Mid Cap Fund का AUM 8,351 करोड़ रुपये है.
सोर्स: वैल्यू रिसर्च और ट्रेडलाइन
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.