स्‍मॉलकैप शेयरों से विदेशी निवेशकों का मोहभंग, CAMS समेत इन 3 स्‍टॉक्‍स में FIIs ने घटाई हिस्‍सेदारी, जानें क्‍यों टूटा भरोसा

विदेशी निवेशक स्मॉलकैप शेयरों में हिस्सेदारी लगातार घटा रहे हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह गिरावट कमजोर फंडामेंटल्स नहीं, बल्कि ग्लोबल सतर्कता और रिस्क-ऑफ स्ट्रैटेजी का संकेत है. इन शेयरों में कैम्‍प्‍स से लेकर दो और शेयर शामिल हैं. तो इन स्‍टॉक्‍स में कितनी घटाई हिस्‍सेदारी, चेक करें डिटेल.

FII decreasing stake in these stocks Image Credit: money9 live AI image

FII decreased stake in SME stcoks: विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FII की हिस्‍सेदारी किसी भी कंपनी के लिए बेहद मायने रखती है. इसलिए उनकी होल्डिंग्‍स का घटना-बढ़ना दूसरे निवेशकों को सतर्क बनाता है. पिछले कुछ समय से विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में धीरे-धीरे smallcap शेयरों में अपनी हिस्सेदारी घटाते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि यह बिकवाली ऐसे समय में हो रही है, जब कंपनियों के फंडामेंटल्स काफी हद तक स्थिर बने हुए हैं. तो क्‍या वजह है कि FIIs इन शेयरों से बना रहें दूरी और कौन-से स्‍टॉक्‍स हैं इसमें शामिल, जानें डिटेल.

इन सेक्‍टर्स से किया किनारा

FIIs ने जिन स्‍मॉल कैप कंपनियों से दूरी बना रहे हैं उनमें फाइनेंशियल सर्विसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, केमिकल्स एंड पॉलिमर्स और हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक्स जैसे अलग-अलग सेक्टर्स शामिल हैं. जानकारों के मुताबिक विदेशी निवेशकों की हिस्‍सेदारी घटाना संतुलित मुनाफावसूली की ओर इशारा करता है.

Computer Age Management Services Ltd (CAMS)

CAMS भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी है, जो ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग, कस्टमर ऑनबोर्डिंग और कंप्लायंस सर्विसेज देती है. करीब 17,872 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली CAMS का शेयर फिलहाल 721.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

कितनी घटाई हिस्‍सेदारी?

CAMS में FII की हिस्सेदारी लगातार तीन तिमाहियों से घट रही है. Q1FY26 में ये जहां 52% थी, वहीं ये घटकर Q3FY26 में 44.7% रह गई है.

PG Electroplast Ltd.

PG Electroplast एक प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनी है, जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज और ऑटो कंपोनेंट्स बनाती है. PLI स्कीम और मेक-इन-इंडिया पहल से कंपनी को मजबूती मिल रही है. कंपनी का मार्केट कैप 16,755 करोड़ रुपये है और शेयर 587.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

कितनी घटाई हिस्‍सेदारी?

पीजी इलेक्‍ट्रोप्‍लास्‍ट में FII होल्डिंग Q1FY26 में 13.02% से घटकर Q3FY26 में 10.59% पर आ चुकी है.

यह भी पढ़ें: कोल्‍ड ड्रिंक कंपनी Coca-Cola लाएगी IPO, HCCB के जरिए 9027 करोड़ जुटाने की तैयारी, जानें कब होगा लॉन्‍च

Bhansali Engineering Polymers Ltd. (BEPL)

BEPL ABS रेजिन बनाने वाली जानी-मानी कंपनी है, जिसका इस्तेमाल ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में होता है. कंपनी स्पेशलिटी और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही है. करीब 2,170 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर 85.87 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

कितनी घटाई हिस्‍सेदारी?

BEPL से भी विदेशी निवेशकों ने दूरी बनाई है. इसमें FII हिस्सेदारी Q1FY26 के 1.44% से घटकर Q3FY26 में 1.13% रह गई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.