एक्टिव बनाम पैसिव फंड: आखिर किसका परफॉर्मेंस बेहतर? कौन है रिटर्न का किंग

एक्टिव फंड में पूरा खेल फंड मैनेजर की स्किल और स्ट्रैटेजी पर चलता है. फंड मैनेजर रिसर्च, इंडस्ट्री ट्रेंड, कंपनी मैनेजमेंट से मिलने और मार्केट डेटा के आधार पर तय करते हैं कि कौन सा स्टॉक खरीदना, कब बेचना, और किस सेक्टर में कितना निवेश करना है. इनका लक्ष्य हमेशा बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी 50, सेंसेक्स या निफ्टी मिडकैप 150 से ज्यादा रिटर्न देना होता है.

Active vs Passive Funds Image Credit: Canva

Active vs Passive Funds: देश में म्यूचुअल फंड निवेश तेजी से बढ़ रहा है और बड़ी संख्या में नए निवेशक SIP के जरिये मार्केट में कदम रख रहे हैं. ऐसे माहौल में यह सवाल और भी अहम हो गया है कि क्या फंड मैनेजर की स्टॉक पिकिंग पर भरोसा करना बेहतर है या फिर सीधे मार्केट इंडेक्स को फॉलो करने वाले पैसिव फंड ज्यादा समझदारी भरा विकल्प हैं? हाल के वर्षों में पैसिव फंड्स की लोकप्रियता काफी बढ़ी है, जहां यह कैटेगरी अब करीब 12 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जबकि पूरी इंडस्ट्री का AUM लगभग 80 लाख करोड़ रुपये के आसपास है. कम खर्च, पारदर्शिता और SEBI के नियमों ने पैसिव फंड्स को मजबूती दी है. वहीं निवेशक अब एक्टिव फंड्स की तुलना सिर्फ नाम से नहीं, बल्कि उनकी कंसिस्टेंसी और बेंचमार्क को बीट करने की क्षमता से कर रहे हैं.

एक्टिव म्यूचुअल फंड कैसे काम करते हैं?

एक्टिव फंड में पूरा खेल फंड मैनेजर की स्किल और स्ट्रैटेजी पर चलता है. फंड मैनेजर रिसर्च, इंडस्ट्री ट्रेंड, कंपनी मैनेजमेंट से मिलने और मार्केट डेटा के आधार पर तय करते हैं कि कौन सा स्टॉक खरीदना, कब बेचना, और किस सेक्टर में कितना निवेश करना है. इनका लक्ष्य हमेशा बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी 50, सेंसेक्स या निफ्टी मिडकैप 150 से ज्यादा रिटर्न देना होता है. अगर मैनेजर सही फैसले लेते हैं, तो रिटर्न शानदार मिल सकता है, लेकिन गलत फैसलों का सीधा असर पोर्टफोलियो पर आता है.

पैसिव म्यूचुअल फंड कैसे काम करते हैं?

पैसिव फंड का सिद्धांत बिल्कुल सरल है—मार्केट को हराना नहीं, उसे कॉपी करना. ये फंड अपने बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी 50, निफ्टी नेक्स्ट 50 या निफ्टी मिडकैप 150 को हूबहू ट्रैक करते हैं. इंडेक्स में जैसा बदलाव होता है, उसी के अनुसार फंड में भी बदलाव किया जाता है. चूंकि यहां फंड मैनेजर का रोल सीमित होता है, इसलिए खर्च कम होता है और रिस्क भी थोड़ा कम रहता है. निवेशकों को इंडेक्स जैसा स्थिर रिटर्न मिलता है.

एक्टिव फंड (1 साल का रिटर्न चार्ट)

Active Funds (1-Year)CategoryReturn
HDFC Transportation & Logistics Fund (Direct)Sectoral: Auto & Transportation24.32%
DSP Credit Risk Fund (Direct)Debt22.55%
DSP Multi Asset Allocation Fund (Direct)Hybrid: Multi-Asset20.80%
DSP Banking & Financial Services Fund (Direct)Equity: Sectoral–Banking20.08%
HDFC Defence Fund (Direct)Equity: Thematic19.88%
सोर्स- वैल्‍यू रिसर्च

टॉप पैसिव फंड ( 1 साल का रिटर्न चार्ट)

Passive Funds (1-Year)CategoryReturn
Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund (Direct)Thematic32.95%
ABSL Nifty India Defence Index Fund (Direct)Thematic32.18%
Tata Nifty Capital Markets Index Fund (Direct)Thematic27.47%
Kotak Nifty Financial Services Ex-Bank Index Fund (Direct)Sectoral–Banking25.93%
Motilal Oswal BSE Financial Ex-Bank 30 Index Fund (Direct)Sectoral–Banking20.38%
सोर्स-वैल्‍यू रिसर्च

निवेशकों की पसंद किस ओर झुक रही है?

कम खर्च, आसान समझ, ज्यादा पारदर्शिता और स्थिर रिटर्न ने पैसिव फंड्स को तेजी से लोकप्रिय बनाया है. पहले जहां निवेशक बिना सोचे-समझे एक्टिव कैटेगरी चुनते थे, अब वे 1 साल बनाम 10 साल के रिटर्न, बेंचमार्क बीटिंग, और फंड कंसिस्टेंसी जैसे पैमानों पर दोनों विकल्पों की तुलना कर रहे हैं. SEBI के नए नियमों ने दोनों कैटेगरी के बीच पारदर्शिता बढ़ाई है, जिससे निवेशक अब ज्यादा डेटा-ड्रिवन फैसले ले रहे हैं.

टॉप एक्टिव फंड ( 10 साल का रिटर्न चार्ट)

Active Funds (10-Year)CategoryReturn
Nippon India Small Cap Fund (Direct)Equity: Small Cap21.74%
DSP Natural Resources & New Energy Fund (Direct)Thematic: Energy20.62%
Axis Small Cap Fund (Direct)Equity: Small Cap20.29%
Edelweiss Mid Cap Fund (Direct)Equity: Mid Cap20.19%
HDFC Small Cap Fund (Direct)Equity: Small Cap19.88%
सोर्स-वैल्‍यू रिसर्च

टॉप पैसिव फंड ( 10 साल का रिटर्न चार्ट)

Passive Funds (1-Year)CategoryReturn
Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund (Direct)Thematic32.95%
ABSL Nifty India Defence Index Fund (Direct)Thematic32.18%
Tata Nifty Capital Markets Index Fund (Direct)Thematic27.47%
Kotak Nifty Financial Services Ex-Bank Index Fund (Direct)Sectoral–Banking25.93%
Motilal Oswal BSE Financials Ex-Bank 30 Index Fund (Direct)Sectoral–Banking20.38%
सोर्स-वैल्‍यू रिसर्च

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.