MF vs FD vs Gold: 5 लाख बन जाएंगे 1500000, जानें कहां सबसे तेजी से बढ़ेगा पैसा, ये है पूरी टाइमलाइन

आज के दौर में सोना, एफडी और म्यूचुअल फंड तीनों ही लोकप्रिय विकल्प हैं. लेकिन 5 लाख रुपये जैसी एकमुश्त राशि को 10 साल के लिए कहां लगाएं, ताकि पैसा सुरक्षित रहे और अच्छी ग्रोथ भी मिले? आइए, इन तीनों विकल्पों की तुलनात्मक जानकारी से स्पष्ट तस्वीर समझते हैं.

MF vs FD vs Gold Image Credit: @AI/Money9live

भारत में पिछले कुछ सालों में पैसा लगाने के तरीके बहुत बदल गए हैं. पहले ज्यादातर लोग सिर्फ सोना या बैंक की FD को ही सबसे सुरक्षित समझते थे. लेकिन अब म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार और कई नए विकल्प सामने आ गए हैं. जितने ज्यादा मौके मिल रहे हैं उतना ही रिस्क भी बढ़ गया है. अब सवाल ये है कि अपने 5 लाख रुपये एकमुश्त कहां लगाएं जो सुरक्षित भी हो और अच्छा रिटर्न भी दे. इस रिपोर्ट में इन तीनों विकल्पों के बारे में बताया गया है कि अगर किसी निवेशक ने 5 लाख रुपये म्यूचुअल फंड, सोना और एफडी में लगाया है तो कहां उनका पैसा ना सिर्फ सुरक्षित रहे, बल्कि रिटर्न भी हाई हो.

म्यूचुअल फंड, सोना और एफडी में क्या फर्क है?

म्यूचुअल फंड में आपका पैसा कई कंपनियों के शेयर और बॉन्ड में लगता है. रिटर्न ज्यादा मिल सकता है लेकिन बाजार गिरे तो नुकसान भी हो सकता है. सोने और एफडी में रिटर्न पहले से तय रहता है, जो लोग रिस्क नहीं लेना चाहते वे इन्हें पसंद करते हैं.

5 लाख रुपये 10 साल में कहां कितना बन सकता है?

लंबे समय के हिसाब से देखें तो औसत आंकड़े कुछ ऐसे हैं.

5 लाख रुपये म्यूचुअल फंड में लगाएं

Note – पिछले 10 साल में औसत रिटर्न लगभग 18 फीसदी रहा है.

5 लाख रुपये सोने में लगाएं

Note – गोल्ड ने बीते 10 साल में 13.6 फीसदी का रिटर्न दिया है.

5 लाख रुपये FD में लगाएं

तीनों में सबसे ज्यादा रिटर्न म्यूचुअल फंड दे सकता है लेकिन उसमें रिस्क भी सबसे ज्यादा है. सोने में भी कीमत ऊपर नीचे होती रहती है. एफडी सबसे सुरक्षित है, लेकिन कम रिटर्न देता है. इसलिए अपना रिस्क लेने की क्षमता और लक्ष्य देखकर ही फैसला करें.

Latest Stories

Mutual Funds बेचकर खरीद रहे हैं घर? लाखों बचाने के लिए इस ‘सीक्रेट वेपन’ का रखें ध्यान, LTCG टैक्स पर मिलेगी बंपर राहत

NFO Alert: इस हफ्ते खुल रहे ये 7 NFO, 5 ETF एक सेक्टोरल लिस्ट में, चेक करें डिटेल्स

Quant vs Nippon Small Cap Fund: कौन है ‘असली चैंपियन’? रिटर्न-जोखिम-परफॉर्मेंस… आंकड़ों में देखें पूरी सच्चाई

पिछले 3 साल से लगातार 30% से ज्यादा रिटर्न दे रहे ये इक्विटी म्यूचुअल फंड, टॉप पर हैं ये फंड; चेक करें पूरी लिस्ट

पहली नौकरी मिलते ही हर महीने शुरू करें सेविंग, 5000 बचाने की आदत बनाएगी 2.25 करोड़ का मालिक! जानें ‘निवेश कैफे’ का मंत्र

बंधन म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किए Gold और Silver ETF, सोने-चांदी में निवेश होगा आसान, 1-3 दिसंबर के बीच खुलेगा NFO