MF vs FD vs Gold: 5 लाख बन जाएंगे 1500000, जानें कहां सबसे तेजी से बढ़ेगा पैसा, ये है पूरी टाइमलाइन
आज के दौर में सोना, एफडी और म्यूचुअल फंड तीनों ही लोकप्रिय विकल्प हैं. लेकिन 5 लाख रुपये जैसी एकमुश्त राशि को 10 साल के लिए कहां लगाएं, ताकि पैसा सुरक्षित रहे और अच्छी ग्रोथ भी मिले? आइए, इन तीनों विकल्पों की तुलनात्मक जानकारी से स्पष्ट तस्वीर समझते हैं.
भारत में पिछले कुछ सालों में पैसा लगाने के तरीके बहुत बदल गए हैं. पहले ज्यादातर लोग सिर्फ सोना या बैंक की FD को ही सबसे सुरक्षित समझते थे. लेकिन अब म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार और कई नए विकल्प सामने आ गए हैं. जितने ज्यादा मौके मिल रहे हैं उतना ही रिस्क भी बढ़ गया है. अब सवाल ये है कि अपने 5 लाख रुपये एकमुश्त कहां लगाएं जो सुरक्षित भी हो और अच्छा रिटर्न भी दे. इस रिपोर्ट में इन तीनों विकल्पों के बारे में बताया गया है कि अगर किसी निवेशक ने 5 लाख रुपये म्यूचुअल फंड, सोना और एफडी में लगाया है तो कहां उनका पैसा ना सिर्फ सुरक्षित रहे, बल्कि रिटर्न भी हाई हो.
म्यूचुअल फंड, सोना और एफडी में क्या फर्क है?
म्यूचुअल फंड में आपका पैसा कई कंपनियों के शेयर और बॉन्ड में लगता है. रिटर्न ज्यादा मिल सकता है लेकिन बाजार गिरे तो नुकसान भी हो सकता है. सोने और एफडी में रिटर्न पहले से तय रहता है, जो लोग रिस्क नहीं लेना चाहते वे इन्हें पसंद करते हैं.
5 लाख रुपये 10 साल में कहां कितना बन सकता है?
लंबे समय के हिसाब से देखें तो औसत आंकड़े कुछ ऐसे हैं.
5 लाख रुपये म्यूचुअल फंड में लगाएं
- निवेश राशि: 5 लाख रुपये
- समय: 10 साल
- अनुमानित रिटर्न: 12% हर साल
- कुल फायदा: 10 लाख 52 हजार 924 रुपये
- कुल राशि: 15 लाख 52 हजार 524 रुपये
- यानी 5 लाख 10 साल बाद करीब साढ़े 15.5 लाख हो सकता है.
Note – पिछले 10 साल में औसत रिटर्न लगभग 18 फीसदी रहा है.
5 लाख रुपये सोने में लगाएं
- निवेश राशि: 5 लाख रुपये
- समय: 10 साल
- रिटर्न: 10% हर साल 12,96,871.23
- कुल फायदा: 7 लाख 96 हजार 871 रुपये
- कुल राशि: 12 लाख 96 हजार 871 रुपये
- यानी 5 लाख दोगुने से ज्यादा होकर करीब साढ़े 13 लाख बन सकता है.
Note – गोल्ड ने बीते 10 साल में 13.6 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 लाख रुपये FD में लगाएं
- निवेश राशि: 5 लाख रुपये
- समय: 10 साल
- अनुमानित ब्याज: 8% हर साल
- कुल फायदा: 6 लाख 4 हजार
- कुल राशि: 11 लाख 4 हजार
- यानी 5 लाख 10 साल बाद करीब साढ़े 11 लाख बन जाएगा.
तीनों में सबसे ज्यादा रिटर्न म्यूचुअल फंड दे सकता है लेकिन उसमें रिस्क भी सबसे ज्यादा है. सोने में भी कीमत ऊपर नीचे होती रहती है. एफडी सबसे सुरक्षित है, लेकिन कम रिटर्न देता है. इसलिए अपना रिस्क लेने की क्षमता और लक्ष्य देखकर ही फैसला करें.