Jefferies AMC की कमान संभाल सकते हैं दिग्गज केकी मिस्त्री, लाइसेंस मंजूरी के करीब कंपनी; जल्द शुरू करेगी बिजनेस

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी Jefferies भारत में अपना AMC बिजनेस शुरू करने की तैयारी में है और इसके लिए वित्त क्षेत्र के अनुभवी नाम केकी मिस्त्री को चेयरमैन बनाने पर बातचीत चल रही है. कंपनी ने SEBI से AMC लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और उम्मीद है कि दो से तीन महीनों में मंजूरी मिल सकती है.

केकी मिस्त्री को Jefferies AMC का चेयरमैन बनाने पर बातचीत चल रही है. Image Credit:

Keki Mistry: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म Jefferies अपने जल्द शुरू होने वाले AMC बिजनेस के लिए फाइनेंस इंडस्ट्री के अनुभवी नाम केकी मिस्त्री को जोड़ने पर बातचीत कर रही है. मिस्त्री को Jefferies India की AMC में चेयरमैन बनाया जा सकता है. भारत में म्युचुअल फंड बाजार के तेजी से फैलते कारोबार को देखते हुए कई विदेशी कंपनियां यहां निवेश के नए अवसर तलाश रही हैं.

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, Jefferies भारत में अपनी AMC लॉन्च करने की तैयारी में है और इसी प्रक्रिया के तहत इंडस्ट्री के दिग्गज केकी मिस्त्री को जोड़ने पर विचार कर रही है. मिस्त्री को चेयरमैन की भूमिका देने की चर्चा है. कंपनी इस पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं कर रही है लेकिन जानकारों के अनुसार बातचीत अंतिम चरण में है.

SEBI से मंजूरी का इंतजार

कंपनी ने सितंबर में SEBI से AMC लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. रिपोर्ट के अनुसार अगले दो से तीन महीनों में अनुमति मिल सकती है. मंजूरी मिलने की संभावना देखते हुए Jefferies भारत में AMC टीम बनाना शुरू कर चुकी है. भारत में कैपिटल मार्केट मजबूत होने के कारण एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि कई अंतरराष्ट्रीय बैंक और निवेशक घरेलू MF कारोबार में प्रवेश करने का मौका देख रहे हैं. Jefferies भी इसी अवसर का लाभ लेना चाहती है.

ये भी पढ़ें- WinZO के को-फाउंडर्स गिरफ्तार, खिलाड़ियों के 43 करोड़ रोकने का है आरोप, ED का बड़ा एक्शन

मिलिंद भी निभा रहे हैं महत्वपूर्ण भूमिका

HDFC AMC के पूर्व प्रमुख मिलिंद फिलहाल Jefferies के साथ सलाहकार के रूप में जुड़े हैं. वह AMC सेटअप में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और टीम गठन में मार्गदर्शन कर रहे हैं. HDFC Limited के पूर्व वाइस चेयरमैन और CEO रहे केकी मिस्त्री भारतीय वित्त जगत का जाना माना चेहरा हैं. वर्तमान में वह HDFC Life और HDFC Ergo के चेयरमैन हैं. साथ ही HDFC Bank व HDFC Capital Advisors के बोर्ड में भी शामिल हैं.

कई कंपनियों में स्वतंत्र निदेशक भी हैं

वित्त जगत के अनुभवी मिस्त्री TCS में स्वतंत्र निदेशक की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा वह Cyrus Poonawalla समूह की वित्तीय सेवाओं से जुड़े उपक्रमों को भी सलाह देते हैं.

ये भी पढ़ें- ICICI Pru AMC को सेबी की मंजूरी, दिसंबर में होगी बड़ी लिस्टिंग, जानें क्या है इश्यू साइज और कंपनी का प्लान