JioBlackRock ला रहा 3 नए म्‍यूचुअल फंड, SEBI को दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर, शॉर्ट टर्म निवेश से लेकर ये चीजें होंगी खास

jioblackrock जल्‍द ही बाजार में अपने 3 नए म्‍यूचुअल फंड उतारने वाला है. इसके लिए कंपनी ने ड्राफ्ट पेपर भी दाखिल कर दिए है. ये अलग-अलग जोखिम और निवेशकों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. तो क्‍या है इसकी खासियत आइए जानते हैं.

jioblackrock ला रहा 3 नए म्‍यूचुअल फंड Image Credit: money9 live

Mutual Fund: JioBlackRock जल्‍द ही बाजार में अपने नए म्‍यूचुअल फंड उतारने वाला है. इसके लिए कंपनी ने SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर भी दाखिल कर दिया है. जियोब्‍लैकरॉक तीन नए म्यूचुअल फंड स्कीम्स ला रही है. इन स्कीम्स में एक JioBlackRock Short Duration Fund है, जबकि दूसरी JioBlackRock Low Duration Fund है. जबकि तीसरे फंड का नाम JioBlackRock Arbitrage Fund है. ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स में इन स्कीम्स का निवेश दायरा, जोखिम प्रोफाइल और ऑपरेशनल फीचर्स का विस्तृत ब्लूप्रिंट दिया गया है. अगर आप भी इनमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इन फंड्स से जुड़ी खास बातें जान लीजिए.

JioBlackRock Low Duration Fund

यह एक ओपन-एंडेड डेट स्कीम है, जिसका लक्ष्य 6 से 12 महीने की छोटी अवधि वाले डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करके स्थिर आय जनरेट करेगा. स्कीम में हाई इंटरेस्ट रेट रिस्क और मॉडरेट क्रेडिट रिस्क शामिल हैं.

खासियत

बेंचमार्क: NIFTY लो ड्यूरेशन डेट इंडेक्‍स A-I.

लिक्विडिटी: रिडेम्प्शन 3 बिजनेस दिनों में पूरा. देरी होने पर 15% p.a. ब्याज.

न्यूनतम निवेश: ₹500 (लंपसम, SIP, स्विच-इन).

एग्जिट लोड: कोई नहीं.

इनिशियल ऑफर: सिर्फ डायरेक्ट प्लान, ग्रोथ ऑप्शन.

जोखिम प्रबंधन: साइड-पॉकेटिंग और स्विंग प्राइसिंग की सुविधा.

JioBlackRock Short Duration Fund

यह स्कीम भी ओपन-एंडेड है और 1 से 3 साल कीअवधि वाले डेट व मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करती है. इसका जोखिम प्रोफाइल लो ड्यूरेशन फंड जैसा ही है. इसमें हाई इंटरेस्ट रेट रिस्क और मॉडरेट क्रेडिट रिस्क है.

खासियत

बेंचमार्क: NIFTY शॉर्ट ड्यूरेशन डेट इंडेक्‍स A-II.

लिक्विडिटी: रिडेम्प्शन 3 बिजनेस दिनों में, देरी पर 15% p.a. ब्याज.

न्यूनतम निवेश: ₹500.

एग्जिट लोड: कोई नहीं .

इनिशियल ऑफर: डायरेक्ट प्लान, ग्रोथ ऑप्शन.

जोखिम प्रबंधन: साइड-पॉकेटिंग और स्विंग प्राइसिंग.

यह भी पढ़ें: NTPC Green के स्‍टॉक पर रखें नजर, आज खत्‍म होगा एक साल का लॉक इन, 580 करोड़ शेयर होंगे फ्री

दोनों स्कीम्स की कॉमन बातें

इनका NFO प्राइस ₹1,000 प्रति यूनिट है. इनमें न्‍यूनतम SIP ₹500 है और कम से कम 6 किस्तें, टॉप-अप और पॉज़ विकल्प उपलब्ध है.

Jio BlackRock Arbitrage Fund

Jio BlackRock Arbitrage Fund एक ओपन-एंडेड और हाइब्रिड स्कीम है, जो मुख्य रूप से आरबिट्रेज अवसरों में निवेश करती है. ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, इस स्कीम का मकसद पूंजी में बढ़ोतरी और नियमित आय जनरेट करना है. इसके लिए फंड ज्यादातर कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट में उपलब्ध Arbitrage फंड में लगेंगी, जबकि बची हुई राशि डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.