इस कंपनी में प्रमोटर का बड़ा मूव, 13% स्टेक सेल की प्लानिंग! दिखेगी शेयरों में हलचल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रमोटर केदारा कैपिटल अपनी SPV समायत सर्विसेज के माध्यम से कंपनी में मौजूद 13 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रहा है. यह SPV विशाल मेगा मार्ट में 54 फीसदी हिस्सेदारी रखती है, जो इसे सबसे बड़ा शेयरधारक बनाती है. इससे पहले जून 2025 में भी केदारा कैपिटल ने 20 फीसदी हिस्सेदारी एक ब्लॉक डील के जरिये बेची थी.
Vishal Mega Mart के शेयर आज फोकस में हैं क्योंकि कंपनी के प्रमोटर एक और बड़ी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिये बेचने की योजना बना रहे हैं. यह फैसला ऐसे समय लिया जा रहा है जब स्टॉक ने पिछले एक साल में जोरदार तेजी दिखाई है. निवेशकों की नजर इस डील पर टिकी है क्योंकि इसका शॉर्ट टर्म में असर शेयर की कीमत पर पड़ सकता है. एक साल की अवधि में स्टॉक में 71.71 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. कंपनी का मार्केट कैप 62,559.61 करोड़ रुपये और PE रेशियो 84.97 है.
शेयर का हाल
विशाल मेगा मार्ट के शेयर 25 नवम्बर 2025 को 133.93 रुपये प्रति शेयर तक पहुंचे. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 0.13 फीसदी गिरा है, जबकि पिछले तीन महीनों में यह 10.05 फीसदी नीचे आया है. एक साल की अवधि में स्टॉक में 71.71 फीसदी की मजबूत तेजी देखने को मिली है. कंपनी का मार्केट कैप 62,559.61 करोड़ रुपये और PE रेशियो 84.97 है.
खबर क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रमोटर केदारा कैपिटल अपनी SPV समायत सर्विसेज के माध्यम से कंपनी में मौजूद 13 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रहा है. यह SPV विशाल मेगा मार्ट में 54 फीसदी हिस्सेदारी रखती है, जो इसे सबसे बड़ा शेयरधारक बनाती है. इससे पहले जून 2025 में भी केदारा कैपिटल ने 20 फीसदी हिस्सेदारी एक ब्लॉक डील के जरिये बेची थी. माना जा रहा है कि इस बार भी शेयर डिस्काउंट पर बेचे जाएंगे ताकि डील जल्दी पूरी हो सके. हालांकि, इतनी बड़ी मात्रा में हिस्सा बेचने से स्टॉक पर शॉर्ट टर्म में दबाव आ सकता है.
Q2 FY26 रिजल्ट्स
कंपनी ने Q2 FY26 में 2,981 करोड़ रुपये का कोर रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 22 फीसदी की बढ़ोतरी है. तिमाही आधार पर रेवेन्यू 5 फीसदी घटा है, जो Q1 FY26 में 3,140 करोड़ रुपये था. प्रॉफिट की बात करें तो कंपनी ने Q2 FY26 में 152 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो सालाना आधार पर 46 फीसदी की तेज बढ़ोतरी है. लेकिन तिमाही आधार पर 26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी ने इस तिमाही में 28 नए स्टोर खोले, जिससे कुल स्टोर संख्या बढ़कर 742 हो गई.
इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भाग रहा शेयर, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹20 से कम; अब कंपनी करेगी अमेरिकी में निवेश!
कंपनी का बिजनेस मॉडल
विशाल मेगा मार्ट मुख्य रूप से मिडिल और लोअर मिडिल क्लास कस्टमर को टारगेट करता है और एक ही छत के नीचे उनकी रोजमर्रा और लाइफस्टाइल जरूरतें पूरी करता है. कंपनी अपने ब्रांड और थर्ड पार्टी ब्रांड्स के माध्यम से कपड़े, जनरल मर्चेंडाइज और FMCG कैटेगरी में किफायती प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है.
इसे भी पढ़ें- 18 गुना ज्यादा वॉल्यूम, शेयरों में तूफानी रफ्तार; FIIs का तगड़ा दांव, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
फिर चर्चा में ये रियल एस्टेट स्टॉक! प्रमोटर ने ओपन मार्केट से खरीदे लाखों शेयर, कंपनी पर जीरो कर्ज!
NTPC Green के स्टॉक पर रखें नजर, आज खत्म होगा एक साल का लॉक इन, 580 करोड़ शेयर होंगे फ्री
NSDL भारी डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने बताया BUY, SELL या करें होल्ड, ये ट्रिगर करेंगे कमाल!
