HP में बड़ी नौकरी कटौती की तैयारी, 2028 तक 6 हजार कर्मचारियों की होगी छंटनी; AI टेक्नोलॉजी पर बढ़ेगा फोकस

HP Inc ने घोषणा की है कि वह 2028 तक वैश्विक स्तर पर 4 हजार से 6 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी. कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये प्रोडक्ट डेवलपमेंट और इंटरनल ऑपरेशन को तेज बनाने की रणनीति पर काम कर रही है. HP का लक्ष्य तीन साल में लगभग एक बिलियन डॉलर की लागत बचत करना है.

HP Inc 2028 तक वैश्विक स्तर पर 4 हजार से 6 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

HP Job Cuts: HP Inc ने घोषणा की है कि वह आने वाले समय में अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में बड़ा बदलाव करेगी. कंपनी 2028 तक लगभग 4 हजार से 6 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी. इसका मुख्य उद्देश्य कॉस्ट कटिंग, कामकाज को आसान बनाना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI पर आधारित तकनीक को और तेज गति से अपनाना है. HP के अनुसार AI से प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस तेज होगी, ग्राहक संतुष्टि बढ़ेगी और कंपनी की टोटल प्रोडक्टिविटी में सुधार आएगा.

AI बेस्ड ऑपरेशन मॉडर्नाइजेशन पर फोकस

HP ने कहा है कि वह आने वाले तीन साल में लगभग एक बिलियन डॉलर की लागत बचत का लक्ष्य लेकर काम कर रही है. AI के इस्तेमाल से कंपनी प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सपोर्ट सिस्टम और इंटरनल प्रोसेस को ज्यादा प्रभावी बनाएगी.

सपोर्ट टीम पर सबसे ज्यादा असर

कंपनी ने बताया कि छंटनी का सबसे ज्यादा असर प्रोडक्ट डेवलपमेंट, कस्टमर सपोर्ट टीम और इंटरनल ऑपरेशन टीमों पर पड़ेगा. HP इससे पहले फरवरी में भी एक से दो हजार कर्मचारियों की कमी कर चुकी है.

AI पावर्ड पीसी की मांग में तेज उछाल

HP ने बताया कि AI वाली पीसी आधारित डिवाइसेस की मांग तेजी से बढ़ रही है. चौथी तिमाही में AI पीसी की हिस्सेदारी कंपनी की कुल शिपमेंट का तीस फीसद से ज्यादा रही. यह ट्रेंड आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.

मेमोरी चिप्स महंगी होने से बढ़ेगी लागत

डेटा सेंटर से बढ़ती मांग के कारण मेमोरी चिप्स की कीमत तेज गति से बढ़ रही है. इससे HP समेत कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों पर लागत का दबाव बढ़ सकता है. मॉर्गन स्टेनली के अनुसार मेमोरी चिप्स की कीमत में उछाल से HP, Dell और Acer पर असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- Crude Price Crash! JP Morgan का बड़ा दावा, FY27 तक 30 डॉलर प्रति बैरल तक गिर सकता है क्रूड का दाम

2026 में दिखेगा असर

HP को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में बढ़ी हुई लागत का सीधा असर दिखाई देगा. कंपनी इसका सामना कम कीमत वाले सप्लायर चुनकर, मेमोरी कॉन्फिगरेशन घटाकर और प्राइस एडजस्टमेंट जैसे कदमों से करेगी.

क्वार्टर रिजल्ट उम्मीद से बेहतर

HP ने चौथी तिमाही में चौदह दशमलव छह चार बिलियन डॉलर की रेवेन्यू दर्ज की जो अनुमान से अधिक है. हालांकि 2026 के लिए कंपनी ने प्रति शेयर इनकम 2.9 से 3.20 के बीच रहने का अनुमान दिया है जो बाजार उम्मीद से कम है.