SIP vs Lump Sum: मिल गया 20 साल में 1 करोड़ बनाने का स्मार्ट तरीका? यहां देखें पूरा कैलकुलेशन

SIP यानी हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करना. जैसे 10000 रुपये हर महीने या उससे भी कम 1000 रुपये. इसमें आपको बड़ी रकम एक बार में नहीं डालनी पड़ती. वहीं लंपसम में आप एक बार में बड़ी रकम निवेश करते हैं. जैसे 10 लाख रुपये एक साथ. अगर बाजार बढ़त पर है तो लंपसम जल्दी पैसा बढ़ा सकता है.

म्‍यूचुअल फंडों में एकमुश्‍त करें निवेश या अपनाएं एसआईपी Image Credit: Getty Images

SIP vs Lumpsum Calculation: आजकल म्यूचुअल फंड लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. वजह साफ है ये बैंक के आम बचत साधनों से ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं, आसानी से शुरू किए जा सकते हैं और प्रोफेशनल्स द्वारा मैनेज किए जाते हैं. म्यूचुअल फंड में दो तरीके से निवेश किया जा सकता है. पहला SIP के जरिए और दुसरा लंपसम (एकमुश्त) राशि डालकर. 1 करोड़ का फंड बनाने के लिए लोग अक्सर इन दोनों विकल्पों की तुलना करते हैं. आइए आज हम खुद इसे तुलना करें.

SIP और Lump Sum में क्या फर्क है?

1. SIP क्या है?

SIP यानी हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करना. जैसे 10000 रुपये हर महीने या उससे भी कम 1000 रुपये. इसमें आपको बड़ी रकम एक बार में नहीं डालनी पड़ती. यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो हर महीने बचत करके लंबी अवधि में बड़ा फंड बनाना चाहते हैं. SIP बाजार की उतार-चढ़ाव में भी औसत रिटर्न दिलाने में मदद करता है. इसका सबसे बड़ा फायदा है कंपाउंडिंग यानी ब्याज पर ब्याज मिलना.

2. Lump Sum क्या है?

लंपसम में आप एक बार में बड़ी रकम निवेश करते हैं. जैसे 10 लाख रुपये एक साथ. अगर बाजार बढ़त पर है तो लंपसम जल्दी पैसा बढ़ा सकता है. लेकिन इसमें जोखिम ज्यादा होता है क्योंकि अगर मार्केट गिरा तो नुकसान भी हो सकता है. यह तरीका उन लोगों के लिए अच्छा है जिनके पास पहले से बड़ी रकम हो और वे जोखिम सहन कर सकें.

10000 SIP Vs 10 लाख रुपये लंपसम में कौन पहुंचाएगा 1 करोड़ तक?

10 लाख रुपये का LumpSum निवेश

डिटेलआंकड़े
टारगेट1 करोड़ रुपये
निवेश राशि10,00,000 रुपये (एक बार)
रिटर्न12% प्रति वर्ष
अवधि20 साल
अनुमानित रिटर्न86,46,293 रुपये
20 साल बाद कुल मूल्य96,46,293 रुपये

10 लाख रुपये की SIP निवेश

डिटेलआंकड़े
टारगेट1 करोड़ रुपये
मासिक निवेश10000 रुपये
रिटर्न12% प्रति वर्ष
अवधि20 साल
कुल निवेश24,00,000 रुपये
अनुमानित रिटर्न6798574 रुपये
20 साल बाद कुल मूल्य9198574 रुपये

कौन सा विकल्प बेहतर है?

SIP से आप कम राशि में भी धीरे-धीरे बड़ा फंड बना सकते हैं. Lump sum तब बेहतर है जब आपके पास बड़ी रकम हो और आप बाजार की जोखिम सहन कर सकें. दोनों विकल्प 1 करोड़ के लक्ष्य तक पहुंचा सकते हैं, लेकिन रिटर्न आपकी निवेश अवधि और बाजार के हालात पर निर्भर करता है.

कैलकुलेशन सोर्स: Groww

इसे भी पढ़ें- इन 4 स्मॉलकैप स्टॉक्स का ग्रोथ दमदार, अलग-अलग सेक्टर में इनका नाम, फ्यूचर प्लान शानदार!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.