इन 15 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने पिछले 9 महीनों में दिया 20% से अधिक रिटर्न, आपने किसी में लगाया है पैसा, देखें लिस्ट

पिछले 9 महीनों में 15 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने 20% से ज्यादा रिटर्न दिया है. टॉप पर मिडकैप फंड्स रहे—Mirae Asset Midcap और Invesco India Midcap ने 24% से अधिक रिटर्न दिए. कुल 281 फंड्स में बाकी फंड्स का रिटर्न 2% से 19.9% के बीच रहा. आइये टॉप 15 फंड की पूरी लिस्ट देखते हैं.

टॉप-15 म्यूचुअल फंड Image Credit: canva

बदलते जमाने के साथ-साथ भारतीय निवेशकों के निवेश का पैर्टन भी बदल रहा है. लोग अब कम रिस्क लेकर बेहतर रिटर्न वाले स्कीम पर पैसा लगा रहे हैं. ऐसे में म्यूचुअल फंड में निवेश भारतीयों का पसंदीदा निवेश इंस्ट्रूमेंट बनता जा रहा है. पिछले 9 महीनों में ही इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. हम आपको ऐसे ही 15 फंड्स के बारे में बता रहे है जिसने इस अवधि में 20% से अधिक का रिटर्न दिया है. खास बात यह है कि टॉप पर मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी का दबदबा रहा. निवेशकों के लिए ये रिटर्न इस बात का संकेत हैं कि इक्विटी में लगातार निवेश करने पर लंबी अवधि में मजबूत ग्रोथ मिलने की संभावना रहती है. क्या आपने इनमें से किसी फंड में निवेश किया है? आइये पूरी लिस्ट देखते हैं.

9 महीने में 20% से अधिक रिटर्न देने वाले टॉप-15 फंड

क्रमांकफंड का नामरिटर्न (20 Nov तक)
1Mirae Asset Midcap Fund24.58%
2Invesco India Midcap Fund24.50%
3Motilal Oswal Large & Midcap Fund23.92
4WOC Mid Cap Fund23.60
5Helios Large & Mid Cap Fund23.57
6TRUSTMF Small Cap Fund23.23
7Mirae Asset Small Cap Fund23.23
8HSBC Midcap Fund23.07
9ICICI Prudential Midcap Fund22.91
10Helios Flexi Cap Fund22.13
11Groww Multicap Fund21.79
12Invesco India Large & Midcap Fund20.87
13ICICI Prudential Focused Equity Fund20.83
14WOC Multi Cap Fund20.65
15Union Small Cap Fund20.43
सोर्स- ET

कुछ अन्य जानकारियां

इसे भी पढ़ें: 200 रु डेली लगाकर बन जाएगा 20 लाख का फंड, जानें कितना लगेगा टाइम, मिल सकता है 11 लाख का फायदा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.