Gold vs SIP: शादी के लिए चाहिए 30 लाख रुपया का फंड, जानें कहां मिल सकता है ज्यादा रिटर्न

भारत में शादी का खर्च तेजी से बढ़ रहा है और डिजाइनर कपड़े और वेन्यू जैसे खर्च आसानी से 30 लाख रुपया तक पहुंच जाते हैं. ऐसे में लोग पहले से मजबूत फाइनेंशियल प्लानिंग करना चाहते हैं. क्या शादी का 30 लाख रुपया फंड गोल्ड ETF से बेहतर बनेगा या SIP से?

एसआईपी vs गोल्ड ईटीएफ Image Credit: ai generated

SIP vs Gold ETF: भारत में शादी का खर्च तेजी से बढ़ रहा है, जहां डिजाइनर कपड़े, प्रीमियम सजावट, हाई-एंड केटरिंग और वेन्यू जैसी चीजें मिलकर बजट को आसानी से 30 लाख रुपया तक पहुंचा देती हैं. ऐसे में लोग अपनी शादी को बिना आर्थिक दबाव के पूरा करने के लिए पहले से ही मजबूत वित्तीय योजना बनाना चाहते हैं. लेकिन असली सवाल यह है कि शादी का 30 लाख रुपया का फंड बनाने के लिए गोल्ड बेहतर है या SIP? दोनों ने लंबे समय में अच्छा रिटर्न दिया है, पर निवेश अवधि, रिस्क मैनेजमेंट और कंपाउंडिंग की ताकत यहां सबसे बड़े निर्णय कारक बन जाते हैं. इसलिए सही इंस्टूमेंट का चयन भविष्य की तैयारी के लिए बेहद जरूरी है.

ऐतिहासिक प्रदर्शन क्या बताता है

गोल्ड और म्यूचुअल फंड SIP दोनों ने निवेशकों को लंबे समय में मजबूत रिटर्न दिए हैं. इक्विटी आधारित टॉप म्यूचुअल फंड ने पिछले 10 वर्षों में एवरेज 20 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं गोल्ड आधारित टॉप ETF ने पिछले 10 वर्षों में एवरेज 15 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते 10 वर्षों का प्रदर्शन देखें तो कई फंड ने बेहतर रिटर्न दिया है हालांकि ये पिछला प्रदर्शन है. ऐसे में निवेश से पहले सही फंड चुनना बेहद जरुरी है.

20 फीसदी रिटर्न वाले SIP

फंड10-वर्ष रिटर्न (%)
Quant ELSS Tax Saver Direct21.94
Nippon India Small Cap Direct21.51
Motilal Oswal NASDAQ 100 ETF21.35
Invesco India Mid Cap Direct20.43
Quant Infrastructure Direct20.40
Quant Small Cap Direct20.36
Quant Flexi Cap Direct20.31
DSP Natural Resources & New Energy Direct20.27
Axis Small Cap Direct20.09
Edelweiss Mid Cap Direct20.63

15 फीसदी रिटर्न देने वाले ETF

फंड10-वर्ष रिटर्न (%)
Invesco India Gold ETF16.11
ABSL Gold ETF16.09
UTI Gold ETF16.08
SBI Gold Direct16.06
HDFC Gold ETF16.04
HDFC Gold ETF Fund of Fund Direct16.02
Kotak Gold ETF16.01
SBI Gold ETF15.96
ICICI Pru Regular Gold Savings (FOF) Direct15.96
ICICI Pru Gold ETF15.94

कौन बनाएगा 30 लाख रुपया फंड

म्यूचुअल फंड SIP

गोल्ड ETF

दोनों ही विकल्प 30 लाख रुपया तक पहुंचने में सक्षम हैं, लेकिन SIP में बराबर निवेश के बाद भी ज्यादा फंड बनाया जा सकता है.

अंतिम फैसला: कौन बेहतर साबित हो सकता है

इक्विटी आधारित SIP में बढ़ोतरी की संभावना अधिक होती है और लंबी अवधि में चक्रवृद्धि इसे और मजबूत बनाती है. वहीं गोल्ड एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है, जो अनिश्चित समय में पोर्टफोलियो को स्थिर रखता है. यदि निवेशक स्टेप-अप SIP का उपयोग करें, जिसमें हर वर्ष SIP राशि बढ़ाई जाती है, तो शादी का कोष और भी जल्दी तैयार किया जा सकता है.

हालांकि पिछले कुछ वर्षों में गोल्ड ने भी निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है, फिर भी एसआईपी एक बेहतर विकल्प माना जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Market Outlook 21 Nov: 52 वीक हाई पर निफ्टी, बुल्स का हौसला बुलंद, अब ऑल टाइम हाई पर नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.