JioBlackRock Liquid vs JioBlackRock Nifty Fund: कहां बनेगा ज्यादा पैसा, रिस्क से लेकर रिटर्न में कौन बेहतर, जानें खासियत
जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी के दो म्यूचुअल फंड, जिनमें JioBlackRock Liquid vs JioBlackRock Nifty Fund शामिल हैं. ये निवेशकों की जोखिम क्षमता और डिमांड को देखते हुए तैयार किया गया है. इनकी अपनी-अपनी खासियत है. अगर आप भी इसमें निवेश की सोच रहे हैं, तो दोनों की खासियत, रिस्क फैक्टर, रिटर्न आदि के बारे में जान लें.
JioBlackRock Liquid vs JioBlackRock Nifty Fund: अगर आप किसी ऐसे म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं जिसमें कम जोखिम और ज्यादा रिटर्न मिले तो JioBlackRock निवेशकों के लिए दो फंड्स लाया है. ये अलग-अलग निवेश लक्ष्यों और जोखिम को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं. एक तरफ है JioBlackRock Liquid Fund, जो कम जोखिम और हाई लिक्विडिटी चाहने वालों के लिए तैयार किया गया है. वहीं JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund, इक्विटी आधारित स्मॉलकैप इंडेक्स फंड है. जिसका मकसद लंबी अवधि में स्मॉलकैप शेयरों की ग्रोथ का फायदा निवेशकों तक पहुंचाना है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो दोनों में कौन-सा म्यूचुअल फंड बेहतर है, दोनों की क्या खासियत है, चेक करें पूरी डिटेल.
क्या है खासियत?
JioBlackRock Liquid Fund एक डेट आधारित लिक्विड फंड है, जिसका लक्ष्य है पूंजी की सुरक्षा और आसान निकासी. इसकी न्यूनतम निवेश राशि ₹1,000 है और इसका जोखिम स्तर लो माना जाता है. दूसरी तरफ है JioBlackRock Nifty Smallcap फंड में लंबी अवधि में स्मॉलकैप शेयरों में पैसा लगाया जाता है, जिनकी ग्रोथ का फायदा निवेशकों को मिलता है. इस फंड में जोखिम स्तर हाई होता है. निवेश की बात करें तो इसमें न्यूनतम निवेश राशि ₹500 रखी गई है. दोनों फंड्स का प्रबंधन JioBlackRock एसेट मैनेजमेंट की ओर से किया जाता है.
| पैरामीटर | JioBlackRock Liquid Fund | JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund |
|---|---|---|
| फंड प्रकार | डेट (लिक्विड फंड) | इक्विटी (स्मॉलकैप इंडेक्स फंड) |
| निवेश उद्देश्य | पूंजी संरक्षण और लिक्विडिटी | स्मॉलकैप इंडेक्स ट्रैकिंग के जरिए लंबी अवधि में पूंजी बढ़ोतरी |
| रिस्क प्रोफाइल | लो | हाई |
| न्यूनतम निवेश | ₹1,000 | ₹500 |
| फंड मैनेजर | जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट | जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट |
लो-रिस्क और लिक्विडिटी के लिए बेहतर
JioBlackRock Liquid Fund का मकसद स्थिर NAV और हाई लिक्विडिटी देना है. यह फंड मुख्य रूप से हाई क्वालिटी वाले मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स जैसे- ट्रेजरी बिल, सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट और कमर्शियल पेपर में निवेश करता है. यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर है, जो कम जोखिम लेना पसंद करते हैं और अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए शॉर्ट-टर्म में निवेश करना चाहते हैं.
लॉन्ग-टर्म ग्रोथ के लिए फायदेमंद
जो लोग लॉन्ग टर्म में निवेश करना चाहते हैं उनके लिए JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund फायदेमंद है. इसमें स्मॉलकैप कंपनियों में निवेश के जरिए लंबी अवधि में ग्रोथ का लक्ष्य रखा जाता है. यह फंड Nifty Smallcap 250 Index को ट्रैक करता है और 250 कंपनियों के विविध सेक्टर्स जैसे- वित्तीय सेवाओं, हेल्थकेयर, FMCG और इंडस्ट्रियल्स में निवेश किया जाता है. यह फंड उन निवेशकों के लिए भी सही है, जिन्हें हाई रिस्क लेने की आदत है.
यह भी पढ़ें: 18 पैसे से ₹32 के पार पहुंचा ये छुटकू स्टॉक, अब NHAI से मिला बड़ा ठेका, शेयर बने रॉकेट, दे चुका है 17000% तक रिटर्न
कितना दिया रिटर्न?
JioBlackRock Liquid Fund का NAV 19 नवंबर 2025 तक ₹1022.2099 दर्ज किया गया. इसने 3 महीने में 1.46% तक का रिटर्न दिया है. JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund का NAV 19 नवंबर तक ₹10.033 दर्ज किया गया. इसने 3 महीने में 0.33% का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.