5,000 रुपये की SIP vs 60,000 रुपये का Lump Sum: 10 साल में कौन बनाएगा ज्यादा वेल्थ, जानें सच्चाई
5,000 रुपये की SIP और 60,000 रुपये के Lump Sum निवेश में कागज पर Lump Sum ज्यादा वेल्थ बनाता है क्योंकि पैसा लंबे समय तक मार्केट में रहता है. लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए SIP बेहतर साबित होती है क्योंकि यह डिसिप्लिन, मार्केट एवरेजिंग और लगातार निवेश की गारंटी देती है.
अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास दो बड़े विकल्प होते हैं. एक है SIP यानी हर महीने तय रकम का निवेश और दूसरा है Lump Sum यानी एक बार में बड़ा निवेश. दोनों के अपने फायदे और जोखिम हैं. आइये जानते है कि अगर आप 5,000 रुपये की SIP या 60,000 रुपये का Lumpsum करते हैं तो 10 साल में किस निवेश के जरिये ज्यादा वेल्थ क्रिएट होगी. आइए जानते हैं कि आपके लिए कौन सा विकल्प सही रहेगा.
5,000 रुपये SIP vs 60,000 रुपये Lump Sum का कैलकुलेशन
Lump Sum कैलकुलेशन
- निवेश राशि: 60,000 रुपये प्रति वर्ष
- समय: 10 वर्ष
- अनुमानित रिटर्न: 12%
- 10 साल बाद अनुमानित वैल्यू: लगभग 12.30 लाख रुपये
SIP कैलकुलेशन
- निवेश राशि: 5,000 रुपये प्रति माह
- समय: 10 वर्ष
- अनुमानित रिटर्न: 12%
- 10 साल बाद अनुमानित वैल्यू: लगभग 11.61 लाख रुपये
कैलकुलेशन में Lump Sum आगे दिखता है क्योंकि पैसा ज्यादा समय तक मार्केट में रहता है. लेकिन यह तभी संभव है जब आपके पास 60,000 रुपये हर साल शुरुआत में उपलब्ध हों.
मार्केट वोलैटिलिटी किसे फायदा देती है?
SIP मार्केट गिरने पर ज्यादा यूनिट्स दिलाकर औसत लागत कम कर देता है. इससे लंबे समय में रिटर्न स्टेबल रहते हैं. लेकिन Lump Sum में अगर आपने निवेश गलत समय पर किया. जैसे मार्केट हाई पर, तो नुकसान ज्यादा हो सकता है. इसलिए वोलैटाइल मार्केट SIP के लिए बेहतर होता है.
लंबी अवधि में कौन देता है ज्यादा रिटर्न?
डेटा दिखाता है कि 10–15 साल में Lump Sum का औसत रिटर्न 12–14% तक रहा है. SIP का औसत रिटर्न 10–12% तक देखा गया है. फर्क सिर्फ इतना है कि Lump Sum में जोखिम ज्यादा होता है जबकि SIP रिस्क को बैलेंस करता है. यानी Lump Sum ज्यादा रिटर्न दे सकता है, लेकिन रिस्क भी उतना ही बढ़ता है.
आपके लिए सही विकल्प कौन सा है?
अगर आपकी आय सैलरी आधारित है और आप हर महीने बचत कर सकते हैं, तो SIP सबसे सही और सुरक्षित विकल्प हो सकता है. यह धीरे-धीरे बड़ी राशि बनाता है और जोखिम कम रखता है. वहीं, Lump Sum तभी ठीक है जब आपके पास अतिरिक्त पैसा हो और आप उसे कई सालों तक बिना छुए रख सकें.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.