सस्ता हुआ सोना-चांदी, 3900 रुपये की गिरावट के बाद कहां पहुंचा गोल्ड का भाव? जानें नई कीमत

सोने चांदी की कीमत में मंगलवार, 18 नवंबर को गिरावट देखी गई. हालांकि, एक दिन पहले ही सोने की कीमत में 300 रुपये की तेजी आई थी. इस गिरावट को लेकर विशेषज्ञों ने वजह भी बताई है. 3900 रुपये की बढ़ोतरी के बाद जानें कहां पहुंचा प्रति 10 ग्राम गोल्ड का रेट.

सोने-चांदी के कितने पहुंचे भाव Image Credit: money9

Gold and Silver Rate Today: राजधानी दिल्ली में मंगलवार, 18 नवंबर को सोने की कीमत में गिरावट देखी गई. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 3900 रुपये की गिरावट के साथ प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 1,25,200 रुपये पर आ गया है. इसमें सभी टैक्स शामिल हैं. वहीं, दूसरी ओर चांदी के भाव में भी गिरावट देखी गई. चांदी 7800 रुपये टूटकर 1,56,000 रुपये प्रति 1 किलोग्राम (सभी टैक्स के साथ) पर आ गया है. ये गिरावट भी लगातार दूसरे दिन आई है. सोमवार को भी चांदी का भाव टूटकर बंद हुआ था. 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 3,900 रुपये गिरकर 1,25,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) पर आ गई.

क्यों आ रही गिरावट?

ऑगमोंट में रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा कि US इंटरेस्ट रेट में कीमत में कटौती होने की उम्मीदों के बीच इस सप्ताह यूएस इकोनॉमिक डेटा जारी होने से फेडरल रिजर्व की पॉलिसी पर हिंट का इंतजार कर रहे निवेशक की वजह से सोने और चांदी में भारी बिकवाली देखी गई है.  उन्होंने आगे कहा कि पिछले 6 हफ्तों से यूएस डेटा की कमी और कई फेड अधिकारियों की कड़ी टिप्पणियों की वजह से दिसंबर में रेट में कटौती की संभावना कम हो गई है.

विदेशी बाजार का क्या है हाल?

विदेशी बाजारों में स्पॉट गोल्ड ने लगातार चौथे सेशन में गिरावट जारी रखी है. भाव थोड़ा और गिरकर USD 4,042.32 प्रति औंस पर आ गया है. पिछले चार सेशन में कीमती मेटल 12 नवंबर को दर्ज USD 4,195.14 प्रति औंस से USD 152.82 या 3.64 फीसदी गिरा है.

मिराए एसेट शेयरखान के कमोडिटीज हेड प्रवीण सिंह ने कहा कि फेडरल रिजर्व अधिकारियों की कड़ी टिप्पणियों के बीच फेड कट का शक बना रहने से स्पॉट गोल्ड में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी है. उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर में रेट कट की संभावना 5 नवंबर को देखी गई लगभग 63 फीसदी से तेजी से घटकर 41 फीसदी रह गई है. दूसरी ओर स्पॉट सिल्वर ने तीन दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 0.57 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 50.49 प्रति औंस हो गया.

क्या है विशेषज्ञों की राय?

HDFC सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट, कमोडिटीज सौमिल गांधी ने कहा, “डेटा रिलीज और मीटिंग मिनट्स से इंटरेस्ट-रेट आउटलुक पर और क्लैरिटी मिलने की उम्मीद है और यह शॉर्ट टर्म में सोने की कीमतों पर असर डाल सकता है.” उन्होंने आगे कहा कि मार्केट पार्टिसिपेंट्स बुधवार को जारी होने वाली फेडरल रिजर्व की सबसे हालिया मीटिंग मिनट्स पर करीब से नजर रखेंगे और US इकोनॉमी की मजबूती के बारे में जानकारी के लिए गुरुवार को जारी होने वाली सितंबर की जॉब्स रिपोर्ट पर नजर रखेंगे.

ये भी पढ़ें- डिजिटल गोल्ड कंपनियों ने खटखटाया सेबी का दरवाजा, रेगुलेटरी फ्रेमवर्क में शामिल करने की लगाई गुहार