सिल्वर में फिर आएगी तगड़ी रैली! Emkay का दावा 25% तक उछाल संभव, ETF बन रहे निवेशकों की पहली पसंद
Emkay Wealth Management का अनुमान है कि सिल्वर की कीमतें 25% तक उछलकर 62 डॉलर प्रति आउंस के टारगेट को छू सकती हैं. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले तीन साल में सिल्वर ETFs ने फिजिकल सिल्वर से बेहतर रिटर्न दिए हैं.
सिल्वर मार्केट में हाल की गिरावट के बाद एक बार फिर तेजी के संकेत मिल रहे हैं. Emkay Wealth Management के मुताबिक सिल्वर की कीमतें शॉर्ट टर्म में 53 डॉलर प्रति आउंस तक उछल सकती हैं. इसके बाद अगले टारगेट 58 और 62 डॉलर तक जा सकते हैं. रिपोर्ट में बताया इंटरनेशनल मार्केट में सिल्वर की स्पॉट प्राइस करीब 49 डॉलर प्रति आउंस पर बनी हुई है. जबकि, 47.60 डॉलर पर मजबूत सपोर्ट मौजूद है. इसके अलावा 45.60 और 42 डॉलर पर भी बड़ा सपोर्ट है. अमेरिका-चीन के बीच क्रिटिकल मिनरल्स पर पाबंदियों में ढील और प्रॉफिट बुकिंग की वजह से कीमतों में नरमी है. लेकिन, जल्द ही फ्रेश रैली देखने को मिल सकती है.
ETF और FoF ने फिजिकल सिल्वर को पछाड़ा
Emkay Wealth की रिपोर्ट के मुताबिक सिल्वर ETFs और Silver फंड ऑफ फंड (FoF) ने तीन साल की अवधि में फिजिकल सिल्वर की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. ETF में बेहतर ट्रैकिंग और फंड मैनेजमेंट की वजह से निवेशकों को मजबूत रिटर्न मिले हैं. 31 अक्टूबर, 2025 तक ICICI Prudential और Nippon India Silver ETF ने एक साल में 50% से ज्यादा रिटर्न दिया है, जबकि फिजिकल सिल्वर ने करीब 49% का रिटर्न दिया. तीन और छह महीने की अवधि में भी इन ETFs ने 34–56% तक की बढ़त दर्ज की है. AUM के लिहाज से Nippon India Silver ETF 15,284 करोड़ रुपये के साथ लीड कर रहा है, जबकि ICICI Prudential का AUM 9,481 करोड़ रुपये है.
Silver FoFs में भी बढ़ी भागीदारी
Silver FoF कैटेगरी ने भी ETFs जैसा ही प्रदर्शन दिखाया है. एक साल में इनका रिटर्न 49–50% रहा है. ICICI Prudential Silver ETF FOF 3,232 करोड़ रुपये के AUM के साथ सबसे आगे है. ETFs और FoFs के रिटर्न में मामूली अंतर फंड-लेवल खर्चों की वजह से है.
इंडस्ट्रियल डिमांड मजबूत
रिपोर्ट के के मुताबिक शॉर्ट-टर्म वोलैटिलिटी के बावजूद सिल्वर के लॉन्ग-टर्म फंडामेंटल्स मजबूत हैं. रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडस्ट्रियल अपग्रेडेशन जैसे सेक्टर्स में सिल्वर की खपत लगातार बढ़ रही है. सीमित सप्लाई के बीच बढ़ती मांग कीमतों को स्थिरता और मजबूती दे रही है.
क्या हो निवेश रणनीति?
Emkay Wealth Management का सुझाव है कि निवेशक सिल्वर में ETFs और FoFs के जरिए 6 से 12 महीने के टैक्टिकल निवेश पर विचार कर सकते हैं. तय टारगेट लेवल के साथ यह रणनीति बेहतर रिटर्न कैप्चर करने में मदद कर सकती है, खासकर ऐसे समय में जब बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, ETF, आईपीओ या कमोडिटी में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
डिजिटल गोल्ड कंपनियों ने खटखटाया सेबी का दरवाजा, रेगुलेटरी फ्रेमवर्क में शामिल करने की लगाई गुहार
Gold Rate Today: सोने-चांदी में भारी गिरावट, US Fed की अनिश्चितता से टूटे भाव, ₹1500 से ज्यादा सस्ता हुआ गोल्ड
अक्टूबर में तीन गुना बढ़ा गोल्ड का इंपोर्ट, जानें- किस देश से भारत खरीद रहा सबसे अधिक सोना
