सरकार ने अखबारों के विज्ञापन के रेट 26% बढ़ाए, प्रिंट मीडिया के इन धाकड़ शेयरों को मिल सकती है नई उड़ान, रखें नजर
सरकार ने प्रिंट मीडिया ऐड के लिए 26% रेट हाइक को मंजूरी दे दी है. इससे HT Media, DB Corp, Hindustan Media Ventures और Jagran Prakashan जैसी कंपनियों को बड़ा फायदा पहुंच सकता है. बढ़ते खर्च और डिजिटल मुकाबले के बीच यह बढ़ोतरी प्रिंट इंडस्ट्री की रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी मजबूत करेगी. निवेशक इन शेयरों पर फोकस रख सकते हैं.
भारत सरकार ने नवंबर 2025 से प्रिंट मीडिया के लिए सरकारी विज्ञापन दरों में 26% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. बढ़ती लागत और डिजिटल प्लेटफॉर्म से बढ़ते कंपटीशन के बीच यह कदम प्रिंट इंडस्ट्री को फाइनेंशियल राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया है. इस फैसले से HT Media, DB Corp, Hindustan Media Ventures और Jagran Prakashan जैसी बड़ी मीडिया कंपनियों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है. सरकार का यह रेट हाइक प्रिंट मीडिया के लिए एक पॉजिटिव डेवलपमेंट माना जा रहा है. इससे प्रिंट मीडिया को ऐड रेवेन्यू (विज्ञापन से होने वाली कमाई) में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. आने वाले क्वार्टर में इन चारों कंपनियों की प्रॉफिटेबिलिटी और मार्जिन में सुधार देखा जा सकता है. निवेशक इन शेयरों की निगाह में रख सकते हैं.
सरकार के मुख्य बदलाव और रेट हाइक
- सरकार ने ब्लैक-एंड-व्हाइट ऐड रेट को 47.40 रुपये प्रति स्क्वायर सेंटीमीटर से बढ़ाकर 59.68 रुपये कर दिया है.
- कलर ऐड के लिए अतिरिक्त प्रीमियम चार्ज लागू किए गए हैं.
- फ्रंट-पेज, जैकेट और प्रीमियम प्लेसमेंट के लिए भी अतिरिक्त रेट तय किए गए हैं.
- इससे बड़े सर्कुलेशन वाले अखबारों (1 लाख से अधिक) को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा.
HT Media Ltd
- यह कंपनी Hindustan Times और Mint जैसी प्रमुख पब्लिकेशंस का संचालन करती है.
- कंपनी डिजिटल और रेडियो प्लेटफॉर्म पर भी फोकस बढ़ा रही है.
- मार्केट कैप: 583 करोड़ रुपये
- करंट शेयर प्राइस (मंगलवार): 25 रुपये
D B Corp Ltd
- देश के सबसे बड़े न्यूजपेपर ग्रुप्स में से एक है जिनकी प्रमुख पहचान ‘दैनिक भास्कर’ है.
- टियर-2 और टियर-3 मार्केट में मजबूत पकड़
- मार्केट कैप: 4,661 करोड़ रुपये
- करंट शेयर प्राइस (मंगलवार): 262 रुपये
Hindustan Media Ventures Ltd
- यह कंपनी ‘हिंदुस्तान’ अखबार प्रकाशित करती है, जो बिहार, यूपी, झारखंड और उत्तराखंड में खासा लोकप्रिय है.
- यह कंपनी डिजिटल मोनेटाइजेशन बढ़ाने पर फोकस कर रही है.
- मार्केट कैप: 552 करोड़ रुपये
- करंट शेयर प्राइस (मंगलवार): 74.9 रुपये
Jagran Prakashan Ltd
- यह ‘दैनिक जागरण’ अखबार की पब्लिशर कंपनी है.
- इसकी रेडियो (Radio City) और डिजिटल प्लेटफॉर्म में भी मजबूत प्रजेंस है.
- मार्केट कैप: 1,526 करोड़ रुपये
- करंट शेयर प्राइस (मंगलवार): 70.1 रुपये
इसे भी पढ़ें: बुधवार को एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगे ये 3 शेयर, 5 साल में दे चुके हैं 1300% तक का मल्टीबैगर रिटर्न, रखें नजर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
3 साल में 1091% उछला यह डिफेंस स्टॉक, अब नई कंपनी खरीदकर बढ़ाया दायरा; शेयरों में फिर धमाका संभव
Closing Bell: 6 दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी टूटे, IT-मेटल में गिरावट, लाल निशान में सेक्टोरल इंडेक्स
इस मल्टीबैगर स्टॉक में हलचल, मधुसूदन केला को फ्री में मिले लाखों शेयर! दे चुका 1900% से ज्यादा का रिटर्न
