बुधवार को एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगे ये 3 शेयर, 5 साल में दे चुके हैं 1300% तक का मल्टीबैगर रिटर्न, रखें नजर

Banco Products, HUDCO और NBCC—तीनों मल्टीबैगर स्टॉक्स 19 नवंबर को एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगे. इन कंपनियों ने 5 साल में 573% से 1,227% तक रिटर्न दिया है. बोर्ड ने विभिन्न अंतरिम डिविडेंड घोषित किए हैं और रिकॉर्ड डेट 19 नवंबर तय की गई है. निवेशक अब एक्स-डिविडेंड के बाद की कीमतों पर नजर रखेंगे.

डिविडेंड स्टॉक Image Credit: canva

बाजार में लगातार मजबूत प्रदर्शन करने वाली 3 कंपनियां डिविडेंड बांटने जा रही हैं. इन तीन कंपनियों के शेयरों ने पिछले 5 साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इन कंपनियों के नाम हैं- Banco Products (India), Housing & Urban Development Corporation (HUDCO) और NBCC (India). ये तीनों शेयर 19 नवंबर को एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड होने जा रहे हैं. तीनों कंपनियों ने अपने-अपने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट बुधवार, 19 नवंबर तय की है. इसका मतलब है कि इस तारीख से पहले जिन निवेशकों के नाम पर शेयर होंगे, वही अंतरिम डिविडेंड पाने के हकदार होंगे. निवेशकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि एक्स-डिविडेंड डेट के बाद इन शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहता है.

Banco Products

पिछले पांच सालों में, इन कंपनियों ने निवेशकों को शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. इनमें सबसे आगे Banco Products है जिसने केवल पांच वर्षों में लगभग 1307 प्रतिशत रिटर्न दिया है. वर्ष 2020 में जहां इसके शेयर की कीमत 59.38 रुपये थी, वहीं अब यह बढ़कर मंगलवार को दोपहर 1 बजे 785 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी ने 13 नवंबर की बोर्ड मीटिंग में प्रति शेयर 7 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है जो इसके 2 रुपये फेस वैल्यू पर 350 प्रतिशत के बराबर है. मंगलवार को इसके शेयर हल्की गिरावट दिखी.

HUDCO

दूसरा बड़ा मल्टीबैगर स्टॉक Housing & Urban Development Corporation (HUDCO) है, जिसने पिछले पांच वर्षों में 628 प्रतिशत तक की जबरदस्त तेजी दिखाई है. इसके शेयर मंगलवार को दोपहर 1 बजे 246 रुपये पर कारोबार कर रहे थे और कंपनी की मार्केट कैपिटल 47925 करोड़ रुपये से ऊपर जा चुका है. HUDCO के बोर्ड ने 10 नवंबर को प्रति शेयर 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस कारण यह शेयर भी 19 नवंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा.

NBCC

तीसरा स्टॉक National Buildings Construction Corporation Limited (NBCC) है, जिसने पांच सालों में 598.3 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. पहले जहां इसका शेयर 17.23 रुपये था. वहीं मंगलवार को दोपहर 1 बजे यह 116 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. NBCC ने भी 13 नवंबर को अपने शेयरधारकों के लिए 0.21 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इस घोषणा के बाद यह स्टॉक भी 19 नवंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा.

चार्ट सोर्स- Groww

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.