राजस्थान सरकार के एक फैसले से बदलेगी ACME Solar की किस्मत, बढ़ेगी कमाई, शेयर भी लेंगे यू-टर्न
रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ACME Solar को राजस्थान सरकार ने बड़ी राहत दी है. सोलर सेल और मॉड्यूल पर बढ़ाई गई GST से सोलर कंपनी पर पड़े अतिरिक्त वित्तीय बोझ को राजस्थान सरकार ने कम करने का फैसला किया है. इसके तहत एक्मे सोलर को मुआवजा दिया जा रहा है.
ACME Solar Holdings share price: देश की दिग्गज रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ACME Solar Holdings Limited आजकल सुर्खियों में है. जल्द ही इसके रेवेन्यू में उछाल आने की संभावना है. इससे इसके शेयर भी रॉकेट बन सकते हैं. कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटस में ये बदलाव राजस्थान सरकार के एक फैसले की वजह से आ सकता है. दरअसल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (RERC) ने कंपनी को कानून में बदलाव के तहत मुआवजा देने का तय किया.
राजस्थान सरकार के इस फैसले से सोलर सेल और मॉड्यूल पर लगाए गए बेसिक कस्टम ड्यूटी, और GST रेट के बढ़ने से लागत पर पड़े अतिरिक्त बोझ को घटाया जाएगा. इसके तहत कंपनी को कंपनी को कुल 47.40 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है. बता दें कि सोलर सेल और मॉड्यूल पर लगने वाले GST को 5% से 12% तक बढ़ा दिए जाने से ACME Solar Holdings की लागत वृद्धि और दूसरे खर्चें बढ़ गए थे. इसी से राहत देने के लिए RERC ने मुआवजा दिया है.
मुआवजे से क्या होगा फायदा?
इस मुआवजे से कंपनी के 250 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट की रेवेन्यू में 3.5% की बढ़ोतरी होगी, जिसे 15 साल की अवधि में एन्युटी आधारित भुगतान के माध्यम से 9% डिस्काउंट रेट पर स्ट्रक्चर किया गया है. इससे लंबे समय में कैश फ्लो और प्रोजेक्ट की सफलता में मदद मिलेगी.
कंपनी का कारोबार
ACME Solar Holdings Limited एक प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, जिसके पास 2,918 MW परिचालन यानी डेपलॉयमेंट और 4,472 MW निर्माणाधीन क्षमता है, जिसमें 13.5 GWh की BESS इंस्टॉलेशन भी शामिल है. कंपनी के पास इन-हाउस EPC और O&M क्षमताएं हैं, जो सोलर, विंड, हाइब्रिड और स्टोरेज प्रोजेक्ट्स को किफायती तरीके से डिलीवर करती हैं.
कंपनी का ROE लगभग 7.57% और ROCE लगभग 8.42% है, जबकि डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो 2.72 है, जो मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है. Q2FY26 में कंपनी ने 468 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल के 260 करोड़ रुपये से 80% अधिक है, हालांकि पिछले क्वार्टर के 511 करोड़ रुपये से 8.4% कम है.
शेयरों का हाल
ACME Solar Holdings के शेयरों की वर्तमान कीमत 243.50 रुपये है. 3 महीने में इसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. सालभर में इसने महज 4 फीसदी का ही रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई लेवल 324.30 रुपये है, जबकि 52 वीक का लो 167.75 रुपये है.
Latest Stories
इस मल्टीबैगर स्टॉक में हलचल, मधुसूदन केला को फ्री में मिले लाखों शेयर! दे चुका 1900% से ज्यादा का रिटर्न
इस स्मॉलकैप स्टॉक में हलचल, प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 34.7 करोड़ में हुई ब्लॉक डील, मुकुल अग्रवाल का भी दांव
बुधवार को एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगे ये 3 शेयर, 5 साल में दे चुके हैं 1300% तक का मल्टीबैगर रिटर्न, रखें नजर
