Paytm ने पेश किया नया Hide Payments फीचर, अब और सुरक्षित होगी आपकी पेमेंट हिस्ट्री; जानें कैसे करें यूज
Paytm ने यूजर्स की प्राइवेसी बढ़ाने के लिए नया Hide Payments फीचर लॉन्च किया है. यह फीचर यूजर्स को चुनिंदा ट्रांजेक्शन को मुख्य पेमेंट हिस्ट्री से हटाकर एक सुरक्षित सेक्शन में रखने की सुविधा देता है. ट्रांजेक्शन डिलीट नही होते बल्कि जरूरत पड़ने पर वापस देखे जा सकते है.
Paytm Hide Payments: Paytm ने अपने यूजर्स के लिए नया Hide Payments फीचर लॉन्च किया है जो आपकी पेमेंट हिस्ट्री को और सेफ और प्राइवेट बनाता है. यह फीचर आपको चुनिंदा ट्रांजेक्शन को मुख्य हिस्ट्री से हटाकर एक अलग सुरक्षित सेक्शन में छिपाने की सुविधा देता है. खास बात यह है कि ट्रांजेक्शन डिलीट नही होते बल्कि सिर्फ आपकी नजर से हट जाते है. फिलहाल Paytm अकेला UPI ऐप है जो यह सुविधा दे रहा है. यह फीचर उन यूजर्स के लिए खास है जो शेयर डिवाइस इस्तेमाल करते है या अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहते है.
Paytm Hide Payments फीचर क्या है
Paytm का नया फीचर यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके माध्यम से आप किसी भी ट्रांजेक्शन को मुख्य हिस्ट्री से हटाकर छिपा सकते है. यह ट्रांजेक्शन एक अलग सुरक्षित सेक्शन में चले जाते है जहां वे हमेशा उपलब्ध रहते है. यह सुविधा उन लोगो के लिए खास है जो अपने डिजिटल पेमेंट को प्राइवेट रखना चाहते है.
क्यों जोड़ा गया यह फीचर
कंपनी के अनुसार यूजर्स लगातार ऐसी सुविधा की मांग कर रहे थे जो उन्हें ज्यादा कंट्रोल दे. कई लोग एक ही मोबाइल का इस्तेमाल करते है या कुछ ट्रांजेक्शन को निजी रखना चाहते है. इन जरूरतों को देखते हुए Paytm ने Hide Payments फीचर पेश किया. इससे न सिर्फ प्राइवेसी बढ़ेगी बल्कि यूजर एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा.
कैसे छिपाए Paytm पेमेंट हिस्ट्री में ट्रांजेक्शन
Paytm में किसी पेमेंट को छिपाने के लिए Balance and History सेक्शन पर जाए. जिस पेमेंट को छिपाना है उस पर लेफ्ट स्वाइप करे और Hide पर टैप करे. इसके बाद कन्फर्म करके पेमेंट को छिपा सकते है. यह ट्रांजेक्शन आपकी सामान्य हिस्ट्री से हट जाएगा और एक सुरक्षित सेक्शन में चला जाएगा.
ये भी पढ़ें- Samsung की बादशाहत को चुनौती! Foldable सेगमेंट में एंट्री करेगी Apple, iPhone 18 सीरीज के साथ हो सकता लॉन्च
कैसे अनहाइड करे ट्रांजेक्शन
ट्रांजेक्शन वापस लाने के लिए Balance and History में तीन डॉट मेनू पर जाए. यहां View Hidden Payments का विकल्प मिलेगा. इसके बाद आपको फोन का पिन या बायोमेट्रिक देना होगा. अब छिपे हुए ट्रांजेक्शन दिखेंगे. जिस ट्रांजेक्शन को वापस लाना है उस पर लेफ्ट स्वाइप करके Unhide पर टैप करे.
Latest Stories
Starlink, OneWeb और Jio-SES को तकनीकी मंजूरी मिली, स्पेक्ट्रम मिलते ही शुरू होंगी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस
Instagram पर कौन देख रहा है आपका प्रोफाइल? ऐसे जानें असली ऑडियंस एंगेजमेंट
साइबर गैंग सोशल मीडिया Ads के जरिये बढ़ा रहे धोखाधड़ी, बैंक अकाउंट रेंट पर लेकर कर रहे खेल; पुलिस ने जारी की चेतावनी
