Samsung की बादशाहत को चुनौती! Foldable सेगमेंट में एंट्री करेगी Apple, iPhone 18 सीरीज के साथ हो सकता लॉन्च

Apple अपने iPhone लॉन्च कैलेंडर में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. 2026 में iPhone 18 Pro और Pro Max के साथ पहला फोल्डेबल iPhone आ सकता है, जबकि 2027 में स्टैंडर्ड iPhone 18 और iPhone 18e लॉन्च होंगे. अगर यह प्लान लागू होता है तो Apple का स्मार्टफोन रिलीज पैटर्न पूरी तरह नया हो जाएगा और यूजर्स को अधिक ऑप्शन और अलग-अलग समय पर नए फोन देखने को मिलेंगे.

Foldable सेगमेंट में एंट्री करेगा Apple Image Credit: (रिप्रेजेंटेटिव इमेज) AI

Apple’s first foldable phone: Apple आने वाले सालों में अपनी लॉन्च स्ट्रैटेजी में बड़ा बदलाव करने वाला है. एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अब हर साल सभी iPhone मॉडल एक साथ लॉन्च नहीं करेगी. मशहूर टेक जर्नलिस्ट मार्क गुर्मन के मुताबिक iPhone 18 सीरीज के मॉडल अलग-अलग समय पर लॉन्च होंगे. इसके साथ ही Apple पहली बार अपना फोल्डेबल iPhone भी बाजार में उतार सकता है.

अगले साल आ सकते हैं iPhone 18 Pro और 18 Pro Max

गुर्मन ने अपनी Power On Newsletter में बताया कि Apple 2026 से अपने फोन लॉन्च का तरीका बदल देगा. रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max को 2026 की फॉल सीजन में यानी सितंबर से नवंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है. इस दौरान Apple का पहला फोल्डेबल iPhone भी पेश किया जा सकता है. यह Apple के लिए बहुत बड़ा हार्डवेयर बदलाव माना जा रहा है, क्योंकि कंपनी पहली बार कोई फोल्डेबल डिवाइस लाने जा रही है.

2027 में आएंगे बाकी मॉडल

रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2027 की स्प्रिंग सीजन (मार्च से मई के बीच) Apple बाकी मॉडल लॉन्च करेगा. इनमें ये मॉडल शामिल हो सकते हैं.

  • iPhone 18 (स्टैंडर्ड मॉडल)
  • iPhone 18e (बजट मॉडल)
  • नया iPhone Air (अपडेटेड वर्जन)

इस तरह iPhone 18 सीरीज दो अलग-अलग लॉन्च इवेंट्स में पूरी होगी.

क्यों बदल रही है Apple अपनी लॉन्च स्ट्रैटेजी?

पिछले कई सालों से Apple हर साल सितंबर में चार मॉडल लॉन्च करता रहा है. इसमें दो Pro मॉडल और दो स्टैंडर्ड मॉडल शामिल है. कभी-कभी SE या e मॉडल साल की शुरुआत में अलग से लॉन्च किए जाते थे. लेकिन एक ही समय पर इतने सारे प्रोडक्ट तैयार करना Apple की इंजीनियरिंग टीम, सप्लायर्स और मार्केटिंग टीम के लिए काफी दबाव वाला काम बन गया. गुर्मन के मुताबिक, 2024 में Apple Intelligence फीचर्स का लॉन्च भी काफी मुश्किलों में हुआ, क्योंकि टीमों पर काम का बोझ बहुत ज्यादा था. इसी वजह से Apple अब अपने लॉन्च को साल में दो हिस्सों में बांटने की तैयारी कर रहा है.

नए प्लान से क्या बदलेगा?

अगर Apple 2026 से यह नया पैटर्न शुरू करता है, तो इसके कई फायदे हो सकते हैं.

  • इंजीनियरिंग और डिजाइन टीम पर कम दबाव पड़ेगा.
  • सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग आसान होगी.
  • हर मॉडल को अलग-अलग समय पर ज्यादा ध्यान मिलेगा.
  • नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी का रोलआउट भी स्मूद होगा.

सोर्स: Gadgets 360, Tech journalist Mark Gurman (Power On Newsletter)

ये भी पढ़ें: FIIs का बढ़ा भरोसा, 6.17% तक बढ़ाई इन स्मॉल-कैप स्टॉक्स में हिस्सेदारी, 2 बने मल्टीबैगर; एक ने दिया 313% रिटर्न