गुजरात की फार्मा कंपनी 21 नवंबर को ला रही IPO, प्राइस बैंड तय, नए शेयरों और OFS से जुटाएगी रकम

IPO मार्केट में जल्‍द ही एक और पब्लिक इश्‍यू की एंट्री होने वाली है. जिसका नाम sudeep pharma है. ये आईपीओ 21 नवंबर को मार्केट में दस्‍तक देगा. निवेशक 25 नवंबर तक इसमें बोली लगा सकेंगे. इसके लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है. तो क्‍या है आईपीओ की खासियत, चेक करें डिटेल.

sudeep pharma IPO Image Credit: money9 live

Sudeep Pharma IPO: गुजरात की फार्मा कंपनी Sudeep Pharma अपने आईपीओ के साथ बाजार में कदम रखने जा रही है. कंपनी का IPO 21 नवंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा, जिसमें 25 नवंबर तक बोली लगाई जा सकेगी. ₹895 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के तहत 0.16 करोड़ शेयर जारी किए जा रहे हैं, जिनकी कुल राशि ₹95.00 करोड़ है, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1.35 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे, जिनकी कुल कीमत ₹800.00 करोड़ है.इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है.

कितना है प्राइस बैंड?

Sudeep Pharma IPO का प्राइस बैंड ₹563 से ₹593 प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 25 शेयर और उसके मल्टीपल में होगा. आईपीओ में फ्रेश इश्यू से मिलने वाली कुल रकम में से 78.8 करोड़ रुपये मशीनरी खरीदने और प्रोडक्‍शन लाइन बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होंगे, जबकि बाकी राशि सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च किए जाएंगे.

IPO की अहम तारीखें

एंकर निवेशकों के लिए शेयर अलॉटमेंट 20 नवंबर को होगा. ये 26 नवंबर को फाइनल किया जाएगा और रिफंड तथा शेयरों का क्रेडिट 27 नवंबर को होगा. शेयरों की लिस्टिंग 28 नवंबर को BSE और NSE पर होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: 14940% बढ़ा प्रॉफिट तो गोली की रफ्तार से भागा ये छुटकू स्‍टॉक, 10% के साथ लगा अपर सर्किट, DIIs भी लगा रहें पैसा

कौन है बुक लीड मैनेजर?

ICICI Securities और IIFL Capital Services इस IPO के मेर्चेंट बैंकर हैं, जबकि Nuvama इसका बैकिंग पार्टनर है.

कंपनी का कारोबार

Sudeep Pharma भारत की टॉप फूड-ग्रेड आयरन फॉस्फेट निर्माता कंपनियों में से एक है. कंपनी शिशु पोषण यानी बेबी फूड न्‍यूट्रिशन, क्लिनिकल न्यूट्रिशन और फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है. गुजरात में कंपनी के छह प्रोडक्शन यूनिट्स हैं, जिनकी कुल उत्पादन क्षमता 50,000 MT है. ये प्रमुख मिनरल्स में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक, पोटैशियम और सोडियम जैसे प्रोडक्‍ट्स की डिलीवरती करती है.