IPO के लिए 3 कंपनियों को SEBI से मिली हरी झंडी, इश्यू से हजारों करोड़ जुटाएंगी कंपनियां; एक का Snapdeal से कनेक्शन
भारतीय शेयर बाजार में जारी IPO बूम के बीच SEBI ने तीन प्रमुख कंपनियों- AceVector (Snapdeal की पैरेंट), Silver Consumer Electricals और Steel Infra Solutions Company को पब्लिक इश्यू की मंजूरी दे दी है. इससे अब ये कंपनियां अपने IPO लॉन्च करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर सकती हैं.
SEBI Nod for IPO Float: सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने सोमवार, 17 नवंबर को तीन कंपनियों को आईपीओ के लिए हरी झंडी दिखा दी है. इन तीन कंपनियों में AceVector (Snapdeal की पैरेंट कंपनी), Silver Consumer Electricals और Steel Infra Solutions Company शामिल हैं. सेबी से यह मंजूरी 11 और 12 नवंबर के बीच मिली, जिसका मतलब है कि अब ये कंपनियां अपनी पब्लिक इश्यू प्रक्रिया शुरू कर सकती हैं. यह मंजूरी ऐसे समय आई है जब भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सिर्फ 2025 में ही अब तक 92 कंपनियां मेनबोर्ड पर अपना आईपीओ ला चुकी हैं और कई और कंपनियां कतार में हैं.
AceVector: Snapdeal की पैरेंट कंपनी
AceVector ने जुलाई 2025 में सेबी के पास कॉन्फिडेंशियल तरीके से ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए थे. इस रूट में कंपनियों को शुरुआती चरण में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) पब्लिक करने की जरूरत नहीं होती, जिससे कंपनियों को ज्यादा लचीलापन मिलता है. AceVector का संचालन कुनाल बहल और रोहित बंसल करते हैं. कंपनी Snapdeal के अलावा SaaS प्लेटफॉर्म Unicommerce और ब्रांड-निर्माण फर्म Stellaro Brands भी चलाती है. Unicommerce पहले ही 2024 में पब्लिक कंपनी बन चुकी है, जिसका आईपीओ निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा था और 168 गुना से भी ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था.
Silver Consumer Electricals
राजकोट की यह कंपनी अपने पहले पब्लिक इश्यू के जरिए कुल 1,400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 1,000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी DRHP के मुताबिक, जुटाई गई राशि में से 865 करोड़ रुपये अपने कर्जों को चुकाने में और 35 करोड़ रुपये अपनी सहायक कंपनी BAPL के लोन चुकाने में इस्तेमाल करेगी. बाकी राशि जनरल कॉरपोरेट जरूरतों पर खर्च की जाएगी. Silver Consumer Electricals पंप, मोटर, सोलर उपकरण, फैन, लाइटिंग और कई अन्य इलेक्ट्रिकल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का बड़ा निर्माता है.
Steel Infra Solutions Company
स्टील इंफ्रा सॉल्यूशन्स भी आईपीओ लाने की तैयारी में है. कंपनी का प्रस्तावित IPO दो हिस्सों में है- 96 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1.42 करोड़ इक्विटी शेयरों का OFS. कंपनी इस राशि का इस्तेमाल वडोदरा, हैदराबाद और भिलाई स्थित प्रोडक्शन फैसिलिटी के विस्तार, वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए करेगी.
ये भी पढ़ें- PhysicsWallah IPO की लिस्टिंग कल, निवेशकों को पहले दिन कितना मिलेगा मुनाफा? जानें- क्या संकेत दे रहा GMP
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
PhysicsWallah IPO की लिस्टिंग कल, निवेशकों को पहले दिन कितना मिलेगा मुनाफा? जानें- क्या संकेत दे रहा GMP
सोलर सेक्टर की इस कंपनी का IPO को मिला 1.64 गुना सब्सक्रिप्शन , GMP ने नहीं बदला तेवर, ये है लिस्टिंग-अलॉटमेंट डेट
सब्सक्रिप्शन से पहले धराशायी हुआ इस IPO का GMP, लेकिन फिर भी मिल रहा लिस्टिंग गेन का संकेत; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका
