19 नवंबर को खुलेगा 37.5 करोड़ का IPO, रेलवे-डिफेंस के लिए कंपोनेंट बनाती है कंपनी, GMP दे रहा ₹11000 के प्रॉफिट का हिंट
रेलवे, डिफेंस और बिजली कंपनियों आदि के लिए कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी Gallard Steel अपना IPO ला रही है, जो 19 नवंबर को खुलेगा. ये 21 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस आईपीओ में पूरी तरह से फ्रेश इश्यू शामिल होंगे. तो क्या है कंपनी और आईपीओ की खासियत, करें चेक.
Gallard Steel IPO: इनदिनों आईपीओ का बाजार गुलजार है. धड़ाधड़ पब्लिक इश्यू लॉन्च हो रहे हैं. इसी कड़ी में 19 नवंबर को एक और पब्लिक इश्यू मार्केट में उतरने वाला है, जिसका नाम Gallard Steel है. इंदौर की ये कंपनी IPO के जरिए 37.5 करोड़ रुपये जुटाने उतरेगी. इस आईपीओ में 21 नवंबर तक दांव लगा सकेंगे.
Gallard Steel IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, यानी कंपनी नए शेयरों से रकम जुटाएगी. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल यानी OFS नहीं रखा गया है. IPO का प्राइस बैंड 142-150 प्रति शेयर तय किया गया है. शेयरों का अलॉटमेंट 24 नवंबर को होगा और 26 नवंबर से यह BSE SME पर लिस्ट होगा.
कितने शेयरों के लिए लगानी होगी बोली?
निवेशक कम से कम 2,000 शेयरों के 2 लॉट खरीद सकते हैं और इसके बाद 1,000 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. इसके लिए उन्हें न्यूनतम ₹3,00,000 का निवेश करना होगा.
GMP दे रहा मुनाफे का सिग्नल
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Gallard Steel SME IPO का GMP 18 नवंबर की सुबह 07:58 बजे ₹11 दर्ज किया गया. इस लिहाज से ये अपने प्राइस बैंड ₹150 के मुकाबले ₹161 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें लगभग 7.33% लिस्टिंग गेन की संभावना है. यानी इसमें ₹11000 के मुनाफे का सिग्नल मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: 14940% बढ़ा प्रॉफिट तो गोली की रफ्तार से भागा ये छुटकू स्टॉक, 10% के साथ लगा अपर सर्किट, DIIs भी लगा रहें पैसा
क्या करती है कंपनी?
Gallard Steel की स्थापना 2015 में हुई थी और इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट मध्य प्रदेश में स्थित है. कंपनी भारतीय रेलवे, डिफेंस, पावर जनरेशन और अन्य उद्योगों के लिए रेडी-टू-यूज़ कंपोनेंट्स, असेंबली और सब-असेंबली का निर्माण करती है.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो Gallard Steel ने FY25 में 6 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के 3.2 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना है. कंपनी का रेवेन्यू भी दोगुना होकर 53.3 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल 26.8 करोड़ थी. Q2 में कंपनी का मुनाफा 4.3 करोड़ और रेवेन्यू 31.6 करोड़ रहा.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
IPO के लिए 3 कंपनियों को SEBI से मिली हरी झंडी, इश्यू से हजारों करोड़ जुटाएंगी कंपनियां; एक का Snapdeal से कनेक्शन
PhysicsWallah IPO की लिस्टिंग कल, निवेशकों को पहले दिन कितना मिलेगा मुनाफा? जानें- क्या संकेत दे रहा GMP
सोलर सेक्टर की इस कंपनी का IPO को मिला 1.64 गुना सब्सक्रिप्शन , GMP ने नहीं बदला तेवर, ये है लिस्टिंग-अलॉटमेंट डेट
