PhysicsWallah के शेयरों का धमाकेदार डेब्यू, 33% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों को हुआ ₹4000 से ज्यादा का फायदा
एडटेक कंपनी PhysicsWallah के शेयर 18 नवंबर को मार्केट में लिस्ट हो गए. इसके शेयरों की धमाकेदार एंट्री हुई. इसका लिस्टिंग GMP अनुमान से काफी ज्यादा है. इसकी बेहतर एंट्री से निवेशक गदगद हैं. तो उन्हें एक लॉट पर कितना हुआ मुनाफा, जानिए डिटेल.
PhysicsWallah IPO Listing: पॉपुलर एडटेक कंपनी PhysicsWallah के शेयर आज, 18 नवंबर को बाजार में लिस्ट हो गए हैं. इसकी बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई. कंपनी के शेयर NSE पर अपने इश्यू प्राइस ₹109 प्रति शेयर से 33.03% प्रीमियम के साथ ₹145.00 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए. वहीं PhysicsWallah के शेयर BSE पर ₹143.10 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से 31.28% ज्यादा है.
कितना हुआ मुनाफा?
एडटेक कंपनी के IPO की बाजार में धमाकेदार एंट्री से निवेशक मालामाल हो गए हैं. चूंकि एक लॉट साइज इसमें 137 शेयरों का था. जिसके लिए ₹14,933 का न्यूनतम निवेश जरूरी था. वहीं इसका प्राइस बैंड ₹109 था. चूंकि इसके शेयर 33 फीसदी ज्यादा प्रीमियम के सााथ 145 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. इस लिहाज से इसमें निवेशकों को एक लॉट पर 4,932 रुपये का मुनाफा हुआ .
सब्सक्रिप्शन नहीं था खास
अलख पांडे की ये कंपनी छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है. हालांकि इसके बावजूद IPO को उम्मीद के मुताबिक ज्यादा सब्सक्रिप्शन नहीं मिला. PhysicsWallah के IPO को कुल मिलाकर 1.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल श्रेणी ये 1.14 गुना, QIB श्रेणी में 2.86 गुना और NII श्रेणी 0.51 गुना सब्सक्राइब हुआ.
GMP ने लगाई थी छलांग
PhysicsWallah IPO का लेटेस्ट GMP 18 नवंबर की सुबह ₹14 रुपये दर्ज किया गया था. ये अपने प्राइस बैंड ₹109 से ₹123 रुपये पर लिस्ट होने का अनुमान था. इसमें 12.84% का लिस्टिंग गेन दिखा रहा था. इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में उछाल लिस्टिंग से पहले देखने को मिला था. इसके पहले यह 5 से 9 रुपये के बीच घूम रहा था.
कंपनी की ताकत
YouTube चैनल से शुरुआत कर PhysicsWallah आज देशभर में लाखों छात्रों की पहली पसंद बन चुका है. ये एडटेक कंपनी JEE और NEET जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती है. यह प्लेटफॉर्म ऑनलाइन कंटेंट और ऑफलाइन क्लासेस के हाइब्रिड मॉडल पर चलता है.
Latest Stories
मर्जर की खबरों के बीच रॉकेट बना Nifty PSU Bank इंडेक्स, 1 महीने में 11 % रिटर्न; क्या जारी रहेगी रैली, जानें एक्सपर्ट की राय?
Coal India की सब्सिडियरी ला रही IPO, दाखिल किया DRHP; जारी करेगी 46,57,00,000 इक्विटी शेयर
इन 3 शेयरों में आ सकता है बाउंसबैक, RSI दे रहा खास संकेत, रखें शेयरों पर नजर!
