अब UPI से मिलेगा लोन, तैयारी में जुटे HDFC, Axis जैसे बड़े बैंक, जानें कैसे काम करेगा यह फीचर

बड़े बैंक जैसे Axis Bank, HDFC Bank और Kotak Mahindra Bank अब UPI पर लोन देने की तैयारी में हैं. ये बैंक जल्द क्रेडिट लाइन फीचर लॉन्च करने वाले हैं. NPCI के 2023 में लॉन्च किए इस फीचर को अब RBI की गाइडलाइंस मिलने के बाद गति मिल रही है. फिनटेक स्टार्टअप्स के साथ पार्टनरशिप के जरिए बैंक नए ग्राहकों को छोटे लोन ऑफर करेंगे.

UPI credit line Image Credit: canva

UPI यूजर्स के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब लोन के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि UPI पर ही लोन लेने की सुविधा मिलेगी. UPI पर क्रेडिट लाइन फीचर को लेकर लंबे इंतजार के बाद अब देश के बड़े बैंक आखिरकार इस प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. ET के मुताबिक, Axis Bank, HDFC Bank और Kotak Mahindra Bank जैसे प्रमुख लेंडर्स अब UPI के जरिए अधिक क्रेडिट पेमेंट प्रोसेस करने के लिए तैयार हो रहे हैं. यह कदम UPI पर क्रेडिट-आधारित लेनदेन को नई दिशा दे सकता है. UPI के तेजी से बढ़ते उपयोग और बढ़ते डिजिटल क्रेडिट इकोसिस्टम के बीच, बड़े बैंकों की यह एंट्री इस सेगमेंट को नई गति दे सकती है.

2023 में लॉन्च हुआ था यह फीचर

UPI पर क्रेडिट लाइन फीचर यानी लोन देने के फीचर को NPCI ने 2023 में लॉन्च किया था, लेकिन दो साल बाद तक यह प्रोडक्ट बाजार में पकड़ नहीं बना सका है. शुरुआत में किसी भी बड़े बैंक ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. हाल ही में कर्नाटक बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पहली बार इस फीचर को लागू किया और Navi तथा Paytm के साथ पार्टनरशिप में इसे ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू किया.

किस तैयारी में हैं बैंक

ET ने इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक बताया है कि Axis Bank और HDFC Bank भी फिनटेक स्टार्टअप्स के साथ मिलकर इस प्रोडक्ट को जल्द लॉन्च करेंगे. Navi, Super.Money और SalarySe जैसे स्टार्टअप्स इन बैंकों के साथ पार्टनरशिप में UPI क्रेडिट लाइन को आगे बढ़ाएंगे. Kotak Mahindra Bank भी Super.Money के साथ अपने डिजिटल अकाउंट प्लेटफॉर्म Kotak811 पर ऐसे प्रोडक्टस की टेस्टिंग कर रहा है. बैंक इस प्रोडक्ट को ऐसे माध्यम के रूप में देख रहे हैं जिससे वे नए ग्राहकों को जोड़ सकें और छोटे टिकट वाले लोन ऑफर कर सकें. इन छोटे लोन की समय पर अदायगी करने वाले ग्राहक आगे चलकर बैंक के लिए बेहतर प्रोफाइल बन सकते हैं.

कैसे काम करेगा फीचर

UPI क्रेडिट लाइन में ग्राहक को एक प्री-अप्रूव्ड लिमिट दी जाती है जिसे वह UPI ऐप के जरिए पेमेंट में इस्तेमाल कर सकता है. UPI ऐप ग्राहक को ऑनबोर्ड करेगा और शुरुआती वेरिफिकेशन पूरी करेगा. इंडस्ट्री अनुमान के मुताबिक, अब तक 3–4 लाख ग्राहकों को ऐसी क्रेडिट लाइन्स जारी की जा चुकी हैं. हालांकि लेनदेन संख्या अभी कम है, लेकिन ग्रोथ रफ्तार तेज बताई जा रही है.

बैंक इससे क्यों हैं बचते

रिपोर्टस के अनुसार, बड़े बैंक तब तक इस प्रोडक्ट को लॉन्च नहीं करना चाहते थे जब तक उन्हें ब्याज दरों, ब्याज-रहित अवधि और चार्जिंग मैकेनिज्म पर स्पष्ट दिशानिर्देश न मिल जाएं. अब RBI और NPCI की ओर से गाइडलाइंस मिलने के बाद बैंक इस फीचर को लागू करने के लिए तैयार हो गए हैं. हालांकि, इस पूरे मॉडल में एक जोखिम भी है. अगर छोटे टिकट वाले लोन पर डिफॉल्ट बढ़ा तो रिकवरी मुश्किल हो सकती है. बैंक इस कारण सावधानी बरत रहे हैं.