इन 3 शेयरों में आ सकता है बाउंसबैक, RSI दे रहा खास संकेत, रखें शेयरों पर नजर!

आमतौर पर RSI 70 के ऊपर होने पर स्टॉक को ओवरबॉट माना जाता है, यानी कीमत ज्यादा तेजी से बढ़ी हो सकती है और करेक्शन का रिस्क रहता है. इसके उलट, RSI 30 के नीचे आने पर स्टॉक ओवर्सोल्ड माना जाता है, जहां गिरावट ज्यादा हो चुकी होती है और तकनीकी तौर पर रिकवरी का मौका बन सकता है.

इन 3 शेयरों में आ सकती है रिकवरी! Image Credit: Canva

शेयर बाजार में टेक्निकल एनालिसिस करने वाले ट्रेडर्स के लिए RSI यानी Relative Strength Index एक अहम इंडिकेटर माना जाता है. यह 0 से 100 के बीच स्टॉक की तेजी–मंदी की रफ्तार बताता है. आमतौर पर RSI 70 के ऊपर होने पर स्टॉक को ओवरबॉट माना जाता है, यानी कीमत ज्यादा तेजी से बढ़ी हो सकती है और करेक्शन का रिस्क रहता है. इसके उलट, RSI 30 के नीचे आने पर स्टॉक ओवर्सोल्ड माना जाता है, जहां गिरावट ज्यादा हो चुकी होती है और तकनीकी तौर पर रिकवरी का मौका बन सकता है. ऐसे माहौल में, मार्केट में कुछ स्टॉक्स RSI 30 से नीचे पहुंच चुके हैं और ट्रेडर्स इन पर खास नजर रख सकते हैं. आइए एक–एक करके देखते हैं…

Sumitomo Chemical India

Sumitomo Chemical India देश की प्रमुख एग्रोकेमिकल और स्पेशलिटी केमिकल कंपनियों में से एक है. कंपनी फसल सुरक्षा, एन्वायर्नमेंटल हेल्थ और फीड एडिटिव सेगमेंट में काम करती है. इसकी मजबूत R&D क्षमता और जापानी पेरेंट कंपनी का सपोर्ट इसे भरोसेमंद ब्रांड बनाता है.

सोर्स-TradingView

सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 23,132.91 करोड़ रुपये रहा और स्टॉक 463.45 रुपये पर बंद हुआ. RSI 23.10 पर है, जो इसे गहरे ओवर्सोल्ड जोन में दिखाता है. यहां से तकनीकी तौर पर बाउंस बैक की संभावना बन सकती है.

Clean Science and Technology

Clean Science and Technology स्पेशलिटी केमिकल्स की ऐसी कंपनी है जो कैटेलिटिक और ग्रीन प्रोसेस बेस्ड प्रोडक्शन के लिए जानी जाती है. यह परफॉर्मेंस केमिकल्स, फार्मा इंटरमीडिएट और FMCG इंडस्ट्री के लिए प्रमुख प्रोडक्ट्स बनाती है.

सोर्स-TradingView

कंपनी का मार्केट कैप 9,937.13 करोड़ रुपये रहा और स्टॉक 935.05 रुपये पर बंद हुआ. RSI 29.43 पर है, यानी स्टॉक ओवर्सोल्ड कैटेगरी में है और यहां से तेजी की कोशिशें देखने को मिल सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- 79 दिन में पैसा ट्रिपल, इस मल्टीबैगर शेयर ने किया गजब का कमाल, अब प्रमोटर को लेकर आई बड़ी अपडेट!

Ola Electric Mobility

Ola Electric देश की तेजी से बढ़ती EV कंपनियों में से एक है. कंपनी का फोकस टू-व्हीलर EV, बैटरी, चार्जिंग नेटवर्क और सॉफ्टवेयर-ड्रिवन मोबिलिटी सॉल्यूशन पर है. इसकी Futurefactory दुनिया के सबसे बड़े EV मैन्युफैक्चरिंग हब में गिनी जाती है.

सोर्स-TradingView

सोमवार को Ola Electric का मार्केट कैप 18,648.99 करोड़ रुपये रहा और स्टॉक 42.28 रुपये पर बंद हुआ. RSI 26.02 पर है, जो इसे ओवर्सोल्ड जोन में लाता है. यहां से शॉर्ट–टर्म में पुलबैक देखने की संभावना रहती है.

इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर स्टॉक पर विदेशी निवेशक फिदा, खरीदे करोड़ों शेयर, भाव ₹30 से कम, कंपनी घटा रही कर्ज

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.