सोलर सेक्टर की इस कंपनी का IPO को मिला 1.64 गुना सब्सक्रिप्शन , GMP ने नहीं बदला तेवर, ये है लिस्टिंग-अलॉटमेंट डेट
फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड का ₹828 करोड़ का आईपीओ आज 17 नवंबर 2025 को बंद हो गया. इश्यू कुल 1.64 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें QIB ने 4.41 गुना जोरदार बुकिंग की, जबकि रिटेल 0.63 और NII 0.40 गुना ही भर पाया. प्राइस बैंड ₹216-228 था और GMP ₹0 रहने से लिस्टिंग फ्लैट रहने की संभावना है.
Fujiyama Power Systems Subscritption: सोलर सेक्टर की कंपनी फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ आज यानी 17 नवंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया. इस इश्यू को निवेशकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ. अंतिम दिन तक यह इश्यू कुल 1.64 गुना सब्सक्राइब हुआ. सबसे मजबूत मांग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी से आई, जहां 4.41 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया.
कंपनी ने इस पब्लिक इश्यू के माध्यम से कुल 828 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसमें फ्रेश इश्यू के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल था. इश्यू का प्राइस बैंड 216 से 228 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. लॉट साइज 65 शेयरों का था, जिसके कारण रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए न्यूनतम 14,820 रुपये निवेश करने पड़े.
सब्सक्रिप्शन का पूरा ब्योरा
- कुल सब्सक्रिप्शन: 1.64 गुना
- QIB कैटेगरी: 4.41 गुना
- NII कैटेगरी: 0.40 गुना
- रिटेल कैटेगरी: 0.63 गुना
- एम्प्लॉई कैटेगरी : 1.25 गुना
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की स्थिति
पिछले कई दिनों से फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ के GMP में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. Investorgain के अनुसार वर्तमान GMP ₹0 है, जो फ्लैट लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है. जीरो GMP के चलते लिस्टिंग पर लाभ की कोई संभावना नजर नहीं आ रही.
कब होगी लिस्टिंग और अलॉटमेंट
18 नवंबर को निवेशकों को शेयर अलॉट किए जा सकते हैं. वहीं 20 नवंबर को इसके बाजार में एंट्री मारने की संभावना है.
कंपनी का बिजनेस प्रोफाइल
फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड की स्थापना वर्ष 2017 में हुई थी. कंपनी रूफटॉप सोलर सेगमेंट में सक्रिय है और सोलर प्रोडक्ट्स का निर्माण और सोलर सॉल्यूशंस प्रदान करती है. यह ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड तथा हाइब्रिड सोलर सिस्टम्स के लिए आधुनिक तकनीक विकसित करती है.
कंपनी के पोर्टफोलियो में 522 से अधिक SKU हैं, जिनमें सोलर इन्वर्टर्स, सोलर पैनल्स, बैटरी और विभिन्न पावर मैनेजमेंट डिवाइस शामिल हैं. नेटवर्क की बात करें तो कंपनी के पास 725 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स, 5,546 से ज्यादा डीलर्स और 1,100 से अधिक फुजियामा ब्रांडेड शॉप्स हैं. इसके अतिरिक्त, 602 से अधिक कुशल सर्विस इंजीनियर्स की टीम पूरे देश में इंस्टॉलेशन, रखरखाव और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराती है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
सब्सक्रिप्शन से पहले धराशायी हुआ इस IPO का GMP, लेकिन फिर भी मिल रहा लिस्टिंग गेन का संकेत; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका
IPO बंद लेकिन दहाड़ रहा GMP, लिस्टिंग के साथ होगा ₹52800 का मुनाफा! सब्सक्रिप्शन में भी लगाई थी आग
Tenneco Clean Air vs PhysicsWallah vs Emmvee vs Fujiyama Power IPO: लिस्टिंग से पहले किसका GMP है दमदार
