14940% बढ़ा प्रॉफिट तो गोली की रफ्तार से भागा ये छुटकू स्‍टॉक, 10% के साथ लगा अपर सर्किट, DIIs भी लगा रहें पैसा

पेनी स्‍टॉक HMA Agro Industries के शेयरों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. इसमें 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली, साथ ही इसमें अपर सर्किट लगा. शेयरों में आई तेजी की वजह इसके बेहतर नतीजे रहे हैं. तो क्‍या करती है कंपनी, कितने पहुंचे शेयर के भाव, यहां करें चेक.

HMA Agro Industries के शेयरों में उछाल Image Credit: Tv9

Penny Stock: शेयर बाजार में कल 35 रुपये से कम भाव वाले शेयर HMA Agro Industries Ltd ने खूब सुर्खियां बंटोरी. इसमें 10 फीसदी के उछाल के साथ ही अपर सर्किट लगा. जिसके चलते इसके शेयर पिछले बंद भाव 30.02 की तुलना में छलांग लगाकर 33.97 रुपये पर पहुंच गए. शेयरों में आए इस जबरदस्‍त उछाल के पीछे कंपनी के बेहतरीन वित्‍तीय नतीजे है.

17 नवंबर को HMA Agro Industries Ltd के शेयरों में अपर सर्किट लगा. स्टॉक का 52 वीक हाई 48.33 और लो 27.75 है . खास बात यह रही कि शेयर में वॉल्यूम 6 गुना से ज्यादा बढ़ा, जिससे निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई दे रही है.

बेहतर रहा रिजल्‍ट

वित्तीय मोर्चे पर कंपनी ने दमदार प्रदर्शन किया है . Q1FY26 से Q2FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 92% उछलकर 2,155.34 करोड़ पर पहुंच गई. वहीं H1FY25 से H1FY26 में यह 50% बढ़कर 3,277.95 करोड़ रही. कंपनी की बढ़ती सेल्‍स का सीधा फायदा प्रॉफिट में दिखा, जहां EBIDTA 692% बढ़कर 131.57 करोड़ पहुंच गया. वहीं तिमाही दर तिमाही PAT यानी प्रॉफिट आफ्टर टैक्‍स 14,940% उछलकर 89.79 करोड़ हो गया.

DIIs दिखा रहें दिलचस्‍पी

DIIs यानी घरेलू निवेशक भी कंपनी में दिलचस्‍पी दिखा रहे हैं. यही वजह है कि सितंबर 2025 में उन्‍होंने इसके 25,85,438 शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 0.63% कर ली. कंपनी का मार्केट कैप 1503 करोड़ है. कंपनी का ROE 12% और ROCE भी 12% है .

यह भी पढ़ें: Mazagon vs GRSE: नए तेवर में डिफेंस स्टॉक्स, 7 दिन में 12% तक चढ़े, मजबूत ऑर्डरबुक, कर्ज जीरो, प्रॉफिट भी दमदार

कंपनी की ताकत

HMA Agro की उत्पादन क्षमता इसकी ताकत है. कंपनी देश के छह शहरों जैसे- आगरा, उन्‍नाव, पंजाब, अलीगढ़, मेवात और महाराष्‍ट्र में फैले अत्याधुनिक प्लांट्स के जरिए रोजाना 1,472 MT की भारी उत्पादन क्षमता रखती है, जो पूरी तरह ऑटोमेटेड मशीनरी, ब्लास्ट फ्रीजर, मेटल डिटेक्टर्स और आधुनिक कटिंग सिस्टम कंपनी की क्वालिटी और एफिशिएंसी को मजबूत बनाते हैं .

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.