Bitcoin Crash: 80000 डॉलर तक गिरने की आशंका से दहशत में ट्रेडर्स, ऑप्शन मार्केट में भी बढ़ी बेचैनी
इंट्रा डे ट्रेडिंग में Bitcoin 91,500 डॉलर के नीचे फिसलने के बाद क्रिप्टो मार्केट में दहशत बढ़ गई है. टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर ट्रेडर्स अब कीमत के 80,000 डॉलर तक गिरने की आशंका जता रहे हैं. वहीं, ऑप्शन मार्केट में भी बेयरिश बेट्स तेज हैं, जहां 90,000 से 80,000 डॉलर लेवल पर बड़े पैमाने पर डाउनसाइड प्रोटेक्शन खरीदा जा रहा है.
क्रिप्टो मार्केट में बिकवाली का प्रेशर लगातार बढ़ता जा रहा है. अक्टूबर में क्रिप्टो में एक भारी लिक्विडेशन की लहर देखने को मिली थी, जिसमें करीब 19 अरब डॉलर के डिजिटल एसेट्स वाइप आउट हो गए थे. अब फिर से एक और लहर देखने को मिल रही है. क्योंकि, अब Bitcoin की गिरावट ने क्रिप्टो निवेशकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इंट्रा डे ट्रेड में 91,500 डॉलर के नीचे फिसल गई, जिससे सालभर का पूरा गेन मिट गया है. ऑप्शन मार्केट में ट्रेडर्स अब 90,000, 85,000 और 80,000 डॉलर के लेवल पर जोरदार बेयरिश बेट लगा रहे हैं.
80,000 डॉलर की गिरावट पर बड़े दांव
Coinbase की Deribit यूनिट के डाटा के मुताबिक डाउनसाइड प्रोटेक्शन की मांग तेजी से बढ़ी है. नवंबर अंत तक एक्सपायर होने वाले पुट ऑप्शंस में भारी ट्रेडिंग हो रही है. सिर्फ पिछले कुछ दिनों में 74 करोड़ डॉलर से ज्यादा के ऐसे कॉन्ट्रैक्ट खरीदे गए हैं, जो Bitcoin में और गिरावट का इशारा कर रहे हैं. बुलिश पोजिशन की तुलना में इनकी मांग कई गुना ज्यादा है. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले छह महीनों से, जो खरीदार आक्रामक रूप से Bitcoin जमा कर रहे थे, वे अब भारी घाटे में हैं और नई खरीद का दम नहीं दिखा पा रहे हैं.
क्रिप्टो ट्रेजरी कंपनियों पर बढ़ा दबाव
Bitcoin की लगातार गिरावट उन कंपनियों के लिए ज्यादा मुश्किल हालात बना रही है, जो इस साल बड़े पैमाने पर क्रिप्टो जमा कर ‘डिजिटल-एसेट ट्रेजरी’ बनने की कोशिश कर रही थीं. हालांकि, माइकल सेलर की Strategy Inc. ने हाल में 83.5 करोड़ डॉलर के और Bitcoin खरीदे हैं, लेकिन कई कॉरपोरेट्स दबाव में आकर बैलेंस शीट बचाने के लिए अपनी होल्डिंग बेचने पर मजबूर हो सकते हैं. इसी डर से बाजार में ‘साइकोलॉजिकल ओवरहैंग’ बना हुआ है. निवेशक नुकसान में होने की वजह से खरीद नहीं रहे, लेकिन बेचने का फैसला भी नहीं कर पा रहे.
‘एक्सट्रीम फियर’ में फंसा क्रिप्टो मार्केट
CoinMarketCap के सेंटिमेंट इंडेक्स के मुताबिक बाजार ‘एक्सट्रीम फियर’ के स्टेट में है. गिरती कीमतें, बढ़ती वोलैटिलिटी और डेरिवेटिव पोजिशन की अनिश्चितता ने माहौल को और दबाव में डाल दिया है.

मैक्रो फैक्टर्स से बढ़ा दबाव
बाजार की चिंता सिर्फ क्रिप्टो तक सीमित नहीं है. Nvidia के आने वाले नतीजों और फेडरल रिजर्व की दिसंबर में संभावित ब्याज दर कटौती पर उलझन ने रिस्क एसेट्स पर दबाव बढ़ाया है. सोमवार को S&P 500 में 1% से ज्यादा गिरावट आई, जिसका असर क्रिप्टो पर भी साफ दिखा. Kaiko के एनालिस्ट Adam McCarthy का कहना है कि “AI बबल की चर्चा और फेड के सख्त रुख क्रिप्टो के लिए साल के अंत तक मुश्किलें बढ़ा दी हैं.”
Ether पर सबसे ज्यादा मार
Ethereum का टोकन Ether भी दबाव में है. यह फिसलकर 2,975 डॉलर पर आ गया और अक्टूबर की शुरुआत से इसमें 24% की गिरावट दर्ज हुई है. Amberdata के Greg Magadini के मुताबिक डिजिटल-एसेट ट्रेजरी कंपनियों की अटकी पोजिशन Ether को और कमजोर बना रही हैं.
Solana और Altcoins में पोजिशन ढही
Coinglass के आंकड़ों के मुताबिक फ्यूचर्स ओपन इंटरेस्ट में तेज गिरावट आई है, खासकर Solana जैसे टोकन जहां पोजिशन आधी से ज्यादा घट गई हैं. Kraken के ग्लोबल इकोनॉमिस्ट Thomas Perfumo का कहना है कि “मौजूदा गिरावट क्रिप्टो की मूल संरचना की कमजोरी नहीं, बल्कि मैक्रो इकनॉमिक बेचैनी का नतीजा है.”
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ, क्रिप्टो या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 3 शेयरों में आ सकता है बाउंसबैक, RSI दे रहा खास संकेत, रखें शेयरों पर नजर!
PhysicsWallah के शेयरों का धमाकेदार डेब्यू, 33% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों को हुआ ₹4000 से ज्यादा का फायदा
इंडस्ट्री स्टैंडर्ड से नीचे ट्रेड कर रहा है इस ज्वैलरी कंपनी का PE रेशियो, क्वार्टर नतीजों के बाद 9 फीसदी चढ़ें शेयर
