Mazagon vs GRSE: नए तेवर में डिफेंस स्टॉक्स, 7 दिन में 12% तक चढ़े, मजबूत ऑर्डरबुक, कर्ज जीरो, प्रॉफिट भी दमदार

सरकार के सैन्‍य क्षमता को बढ़ावा दिए जाने से डिफेंस कंपनियों को बूस्‍ट मिला है. इससे उन्‍हें मिलने वाले प्रोजेक्‍ट्स में भी इजाफा हुआ है. जिससे कंपनी की ग्रोथ में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हाल ही में दो प्रमुख डिफेंस कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहतर रहा.

Mazagon vs GRSE: इन डिफेंस स्‍टॉक्‍स में दिखी तेजी Image Credit: money9 live

Defence stocks: सरकार की ओर से सैन्‍य क्षमता तेजी से बढ़ाई जा रही है. इसके चलते डिफेंस कंपनियों को नए-नए प्रोजेक्‍ट्स और ऑर्डर मिल रहे हैं. इसका फायदा डिफेंस स्‍टॉक्‍स को मिल रहा है. इनमें देश के दो बड़ी डिफेंस कंपनियां Mazagon Dock Shipbuilders (MDL) और Garden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE) शामिल हैं. ने सितंबर तिमाही में दोनों ही कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा. कंपनी के नतीजे से न सिर्फ डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार बढ़ेगी बल्कि इससे स्‍टॉक्‍स को भी धार मिलेगी.

मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स (MDL)

मझगांव डॉक ने Q2 FY26 में अपनी आय में 6.25% की बढ़ोतरी दर्ज की है. इस तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्‍यू बढ़कर ₹2,929.24 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी दौरान ₹2,756.83 करोड़ था. वहीं कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट भी मज़बूत रहा. सितंबर 2025 तिमाही में यह 28.4% उछलकर ₹709.87 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹552.76 करोड़ था. इसके अलावा कंपनी का डेट टू रेशियो जीरो है, यानी ये कर्जमुक्‍त है.

ऑर्डर बुक

Mazagon Dock Shipbuilders के पास वर्तमान में ₹274 बिलियन का ऑर्डरबुक है, जो पिछले साल इसी दौरान ₹399 बिलियन था, यानी पिछले साल के मुकाबले ये कम है. हालांकि, कंपनी का ऑर्डरबुक आने वाले साल में बढ़कर ₹870 बिलियन तक पहुंच सकता है, क्योंकि इसे स्कॉर्पियन सबमरीन और P75i सबमरीन जैसे बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.

शेयरों का हाल

मझगांव डॉक के शेयरों की वर्तमान कीमत 2,796 रुपये है. इसके शेयर 2,795 रुपये पर खुले थे और हाई 2,827 रुपये रहा. इसका मतलब ये शेयर आज करीब 1.14% चढ़ा. वहीं एक हफ्ते में इसमें करीब 5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. साल भर में इसके शेयर 42 फीसदी तक चढ़े हैं. वहीं 5 साल में इसने 2,820 फीसदी तक का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.

GRSE

GRSE ने भी Q2 FY26) में बेहतरीन नतीजे दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 56.2% YoY उछलकर ₹153 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹98 करोड़ था. वहीं रेवेन्‍यू भी मजबूत प्रदर्शन करते हुए ₹1,677.4 करोड़ पहुंच गया, यानी इसमें 45.5% की साल दर साल ग्रोथ दर्ज की गई है. EBITDA लगभग दोगुना होकर ₹156 करोड़ पर पहुंच गया है, वहीं EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 9.3% हो गया, जो पहले 5.9% था. कर्ज की बात करें तो इस पर उधार न के बराबर है. GRSE के बेहतर प्रदर्शन के पीछे ऑर्डर्स की तेजी से डिलीवरी और बड़े प्रोजेक्ट्स का मिलना है.

ऑर्डर बुक

GRSE 2026 तक अपनी शिपबिल्डिंग क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है. वर्तमान में कंपनी एक साथ 28 जहाज बना सकती है, जिसे बढ़ाकर 32 जहाज करने की तैयारी है. GRSE की ऑर्डरबुक ₹22,680 करोड़ से अधिक है. कुछ समय पहले मिले ₹25,000 करोड़ के ऑर्डर से कंपनी का और विस्‍तार होगा.

यह भी पढ़ें: मार्केट के उतार-चढ़ाव में ये 5 छोटू स्टॉक बने सुपरस्टार! 9 ट्रेडिंग सेशन में 94% तक उछले, निवेशकों की लगी लॉटरी

शेयरों का हाल

GRSE के शेयरों की वर्तमान कीमत 2,903 रुपये है. आज इसमें हल्‍की बढ़त देखी गई है. ये 2,979 रुपये तक आज चढ़ा है. एक हफ्ते में इसमें करीब 12 फीसदी का उछाल आया है. सालभर में इसने 102 फीसदी, 3 साल में 487 फीसदी और 5 साल में 1,391 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.