लिस्टिंग के बाद लगातार बढ़ रही कंपनी की ऑर्डर बुक, USA- Canada तक फैला है बिजनेस; शेयर रखें फोकस में

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी को 177.50 करोड़ रुपये का नया सोलर मॉड्यूल सप्लाई ऑर्डर मिला है, जिससे इसके शेयर पर निवेशकों की रुचि बढ़ गई है. IPO के बाद कंपनी की क्षमता और ऑर्डरबुक लगातार मजबूत हो रही है.

सात्विक ग्रीन एनर्जी Image Credit: Getty image

देश में सोलर मॉड्यूल की बढ़ती डिमांड के बीच एक प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने बड़ा ऑर्डर हासिल किया है, जिसने इसके कारोबार और शेयर को लेकर निवेशकों की उम्मीदें और मजबूत कर दी हैं. यह ऑर्डर कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी और बाजार पकड़ पर बढ़ते भरोसे को दिखाता है, कंपनी का नाम है Saatvik Green Energy.

177.50 करोड़ रुपये का नया मॉड्यूल सप्लाई ऑर्डर

Saatvik Green Energy ने सोमवार को बताया कि उसे 177.50 करोड़ रुपये का सोलर मॉड्यूल सप्लाई ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर देशभर के प्रतिष्ठित IPP (Independent Power Producers) और EPC डेवलपर्स ने दिए हैं. कंपनी की मटेरियल सब्सिडियरी, Saatvik Solar Industries Pvt Ltd ने हाई-एफिशिएंसी सोलर PV मॉड्यूल की सप्लाई के लिए इन सभी ऑर्डरों को स्वीकार कर लिया है.

30 जून 2025 तक कंपनी की मॉड्यूल निर्माण क्षमता 3.8 GW है और 1 GW की अतिरिक्त क्षमता अंबाला, हरियाणा में तैयार की जा रही है. 2015 में स्थापित Saatvik Green Energy आज भारत की प्रमुख सोलर मॉड्यूल निर्माता कंपनियों में शामिल है और अब तक 2.50 GW से ज्यादा मॉड्यूल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सप्लाई कर चुकी है.

इसके अलावा, कंपनी EPC सेवाएं और O&M सपोर्ट भी देती है, और मार्च 2025 तक इसका इंस्टॉल्ड EPC बेस 69.12 MW था.

मजबूत क्लाइंट बेस और ग्लोबल एक्सपेंशन

कंपनी के क्लाइंट पोर्टफोलियो में Enrich Energy, Megha Engineering, Shree Cement, Solarcraft Power India, Kiana Energy Solutions और अन्य बड़े नाम शामिल हैं. इसके टॉप 10 ग्राहक कंपनी की कुल आय का 58% योगदान देते हैं. साथ ही, कंपनी USA, Canada और Seychelles को भी निर्यात करती है, और आगे North America, Africa और South Asia में विस्तार की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: 28% उछल सकता है ये पावर स्टॉक, Motilal Oswal ब्रोकरेज ने दी NBFC सेक्टर की दिग्गज कंपनी को ‘Buy’ रेटिंग

IPO के बाद तेजी से बढ़ता दायरा

कंपनी ने अपने IPO के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटाए थे और 26 सितंबर 2025 को लिस्ट हुई. सोमवार, यानी 17 नवंबर को कंपनी के शेयर 3 फीसदी बढ़त के साथ 465 रुपये पर बंद हुए. बड़े ऑर्डर और बढ़ती क्षमता के चलते बाजार में माना जा रहा है कि कंपनी के आने वाले क्वार्टरों में राजस्व और ऑर्डरबुक दोनों में मजबूती बनी रह सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.