107% बढ़ा नेट प्रॉफिट तो शेयरों ने लगाई छलांग, एक दिन में 17% चढ़े, रिलायंस और अडानी जैसे दिग्गज हैं क्लाइंट्स
रियल एस्टेट से लेकर गवर्नमेंट सेक्टर में सर्विसेज देने वाली कंपनी Ahluwalia Contracts (India) के शेयरों में उछाल देखने को मिली. इसके शेयर लगभग 17 फीसदी तक चढ़ गए. इसमें उछाल की वजह कंपनी के शानदार नतीजे है. तो क्या है शेयर की कीमत, कितना बढ़ा मुनाफा चेक करें डिटेल.
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख कंपनी Ahluwalia Contracts (India) लिमिटेड के शेयर आज सुर्खियों में रहें. इसके शेयर एक ही दिन में करीब 17 फीसदी तक उछल गए. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी के तिमाही नतीजे है. कंपनी ने तेज ग्रोथ और लगातार बढ़ते ऑर्डर पाइपलाइन के साथ मजबूत प्रदर्शन किया.
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स का शेयर पिछले बंद भाव ₹882.30 से खुलकर ₹1,005 पर पहुंचा. इसका मतलब है कि शेयर में एक दिन में 16.61 प्रतिशत यानी करीब 17 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. इसके शेयरों ने एक हफ्ते में 9 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की है. वहीं 3 साल में इसने 127 पर्सेंट और 5 साल में 315 पर्सेंट का रिटर्न दिया.
धमाकेदार रहे नतीजे
Q2FY26 की तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा. रेवेन्यू ₹1,005 करोड़ से बढ़कर ₹1,177 करोड़ हुआ, जो 17.11 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है. वहीं ऑपरेशनल मुनाफा ₹86 करोड़ से बढ़कर ₹128 करोड़ हुआ, यानी 48.84 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. ऑपरेशनल मार्जिन 9 प्रतिशत से बढ़कर 11 प्रतिशत हुआ. टैक्स से पहले लाभ ₹70 करोड़ से बढ़कर ₹106 करोड़ हुआ, जो 51.43 प्रतिशत की बढ़त है.
इसके साल दर साल प्रदर्शन पर नजर डाले तो रेवेन्यू ₹1,011 करोड़ से बढ़कर ₹1,177 करोड़ हुआ, जो 16.42 प्रतिशत की वृद्धि है. जबकि नेट प्रॉफिट ₹38 करोड़ से बढ़कर ₹79 करोड़ हुआ, यानी इसमें 107.89 प्रतिशत का इजाफा हुआ.
ऑर्डर बुक में भी इजाफा
कंपनी का ग्रॉस ऑर्डरबुक 30 सितंबर 2025 तक लगभग ₹25,004.9 करोड़ था, जबकि अनएग्जीक्यूटेड ऑर्डरबुक ₹18,057.6 करोड़ था. ऑर्डरों में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा 43.8 प्रतिशत, इंफ्रास्ट्रक्चर 22.1 प्रतिशत, कमर्शियल डेवलपमेंट 20.6 प्रतिशत, हॉस्पिटल प्रोजेक्ट्स 9 प्रतिशत, इंस्टीट्यूशनल वर्क 3.7 प्रतिशत और हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स 0.8 प्रतिशत था.
दिग्गजों को देती है सर्विसेज
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स टेक्नोलॉजी, रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, गवर्नमेंट और हेल्थकेयर सेक्टर्स में सर्विसेज देती है. इसके कई बड़े क्लाइंट्स हैं, जिनमें एनबीसीसी, अडानी कॉनेक्स डेटा सेंटर, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, वेदांता, मैक्स हेल्थकेयर, रिलायंस, आईटीसी, अपोलो टायर्स, दिल्ली मेट्रो, इंडियाबुल्स, सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, होंडा और ब्रिगेड शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ऑटो एंसिलरी कंपनी में म्यूचुअल फंड्स ने जमकर झोंका पैसा, शेयर बना रॉकेट; जानें- क्या है दिग्गजों की सलाह
लिस्टिंग के बाद लगातार बढ़ रही कंपनी की ऑर्डर बुक, USA- Canada तक फैला है बिजनेस; शेयर रखें फोकस में
28% उछल सकता है ये पावर स्टॉक, Motilal Oswal ब्रोकरेज ने दी NBFC सेक्टर की दिग्गज कंपनी को ‘Buy’ रेटिंग
