Gold Rate Today: सोने-चांदी में भारी गिरावट, US Fed की अनिश्चितता से टूटे भाव, ₹1500 से ज्यादा सस्ता हुआ गोल्ड
सोने-चांदी की कीमतों में दो दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. 18 नवंबर को सोना और चांदी ज्यादा लुढ़क गए. यूएस फेड की ओर से दिसंबर में होने वाली रेट कटौती की उम्मीदें कम होने की वजह से इनकी मांग को लेकर दबाव बढ़ गया है, जिसके चलते इनकी कीमतें तेजी से नीचे आ रही हैं. तो कितने पहुंचे भाव, चेक करें लेटेस्ट रेट.
Gold and Silver price today: सोने-चांदी में तेजी का रुख दो दिनों से थमा हुआ दिख रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जहां इसमें हल्की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोना सुबह 9:01 बजे 1.30 फीसदी लुढ़कर 121,331 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसका मतलब 18 नवंबर को सोना 1,596 रुपये सस्ता हो गया. वहीं चांदी भी 2,798 रुपये लुढ़ककर 152,514 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची.
गोल्ड और सिल्वर में गिरावट का यह सिलसिला इंटरनेशनल मार्केट में भी देखने को मिला. यहां आज स्पॉट गोल्ड 1.67 फीसदी लुढ़ककर 4,012 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. ये गिरावट दिसंबर में US Fed की ओर से की जाने वाली रेट कट की उम्मीदों के कमजोर पड़ने की वजह से देखने को मिल रही है. इसके अलावा US टैरिफ को लेकर चिंता कम होने से भी सुरक्षित निवेश माने जाने वाले गोल्ड की मांग पर दबाव बढ़ गया है, जिससे इनकी कीमतें घटी हैं.
लगातार चौथे सत्र में फिसला
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लगातार चौथे सत्र में फिसला है. डॉलर मजबूत होने और दिसंबर में रेट कट की संभावना कमजोर पड़ने से गोल्ड पर दबाव बढ़ा है. डॉलर इंडेक्स बढ़कर 99.59 पर पहुंचा, जिससे डॉलर में कीमत तय होने वाला सोना दूसरी मुद्राओं में महंगा होकर मांग घटा रहा है.
रिटेल में कितनी है कीमत?
कैरेटलेन के मुताबिक 18 नवंबर को 22 कैरेट गोल्ड 11645 रुपये प्रति ग्राम पर मिल रहा था. वहीं बुलियन वेबसाइट के मुताबिक रिटेल में आज सोना 1410 रुपये गिरकर 122,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा, जबकि चांदी भी 2870 रुपये लुढ़ककर 153,250 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
US शटडाउन, जो रिकॉर्ड 43 दिनों बाद खत्म हुआ, ने प्रमुख आर्थिक डेटा की रिलीज को टाल दिया था और इससे दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की स्थिति पर अनिश्चितता बनी हुई थी . अब जब शटडाउन समाप्त हो गया है, निवेशकों की निगाह इस हफ्ते आने वाले अहम US डेटा पर है. जानकारों का कहना है कि सोने और चांदी में लगातार चौथे सत्र में गिरावट आई है क्योंकि US रेट कट की उम्मीदें लगातार कमजोर हो रही हैं. कोई पॉजिटिव फंडामेंटल ट्रिगर न होने से बाजार सतर्क है, जिसके चलते दोनों धातुओं की कीमतें गिर रही हैं.
Latest Stories
अक्टूबर में तीन गुना बढ़ा गोल्ड का इंपोर्ट, जानें- किस देश से भारत खरीद रहा सबसे अधिक सोना
ट्रंप टैरिफ से टूटी टेक्सटाइल और अपैरल इंडस्ट्री, अक्टूबर में 12% से ज्यादा फिसला एक्सपोर्ट; यहां भी दिखा असर
सोना हुआ ₹300 महंगा, चांदी 1000 रुपये टूटी, ग्लोबल मार्केट में उतार–चढ़ाव ने बढ़ाई चिंता; जानें नया भाव
