इस स्‍मॉलकैप स्‍टॉक में हलचल, प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 34.7 करोड़ में हुई ब्‍लॉक डील, मुकुल अग्रवाल का भी दांव

बायोफार्मा कंपनी OneSource Specialty Pharma में प्रमोटर कंपनी ने अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. ब्‍लॉक डील के जरिए कंपनी में अपना हिस्‍सा बढ़ाया गया है. इससे कंपनी के शेयरों में 18 नवंबर को उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसमें दिग्‍गज निवेशक मुकुल अग्रवाल का भी पैसा लगा हुआ है.

OneSource Specialty Pharma में प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्‍सेदारी Image Credit: money9 live

OneSource Specialty Pharma block deal: बायोफार्मा सेक्टर की स्मॉल-कैप कंपनी OneSource Specialty Pharma Ltd के शेयरों में आज हलचल देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में इस स्‍मॉलकैप स्‍टॉक में 0.69% तक उछाल देखने को मिला. वहीं बाद में ये शेयर थोड़ा लुढ़क गए. शेयरों में इस उतार-चढ़ाव की वजह प्रमोटर की ओर से कंपनी में हिस्‍सेदारी खरीदना है.

OneSource Specialty की प्रमोटर कंपनी Karuna Business Solutions LLP ने 17 नवंबर 2025 को ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.17% बढ़ा ली है. NSE के डेटा के अनुसार, करुणा बिजनेस सॉल्‍यूशन्‍स ने वनसोर्स स्‍पेशियलिटी के प्रमुख पब्लिक शेयर होल्‍डर Amansa Holdings Pvt Ltd से ये हिस्‍सेदारी खरीदी है.

कितने में हुई ब्‍लॉक डील?

डेटा के तहत Karuna Business ने Amansa Holdings से प्रति शेयर 1,735 रुपये की दर से 2 लाख शेयर खरीदे हैं. इस डील की कुल वैल्यू लगभग 34.7 करोड़ रही, जो कंपनी में 0.17% हिस्सेदारी के बराबर है. बता दें सितंबर 2025 तक करुणा बिजनेस के पास कंपनी में 6.89% हिस्सेदारी है, जबकि अमान्‍सा होल्डिंग्‍स के पास वनसोर्स स्‍पेशियलिटी के 3.45% हिससेदारी है. वहीं दिग्‍गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल की भी कंपनी में 1.05% हिस्सेदारी है. ये डेटा सितंबर 2025 तक का है.

शेयरों में दिखा उतार-चढ़ाव

20,444 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर की वर्तमान कीमत 1,739.50 है. इसमें अभी 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. ट्रेडिंग के दौरान शेयर 1,701.50 तक फिसल गया, जबकि इसका इंट्रा डे हाई 1762 रुपये था. लिहाजा इसके शेयर 0.69% तक उछले थे.

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान सरकार के एक फैसले से बदलेगी ACME Solar की किस्मत, बढ़ेगी कमाई, शेयर भी लेंगे यू-टर्न

कंपनी क्या करती है?

OneSource Specialty Pharma Limited, जिसे पहले Stelis Biopharma के नाम से जाना जाता था, इसकी स्‍थापना 2007 में हुई थी. यह बेंगलुरु की बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी है. यह भारत, आयरलैंड, अमेरिका सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काम करती है. यह बायोलॉजिकल ड्रग्स के रिसर्च, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और कॉमर्शियलाइजेशन में महारथ रखती है. कंपनी CDMO सेवाएंयानी प्रीक्लिनिकल और क्लिनिकल डेवलपमेंट से लेकर बड़े पैमाने पर बायोलॉजिक्स सप्लाई तक की एंड-टू-एंड सर्विस भी देती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.