3 साल में 1091% उछला यह डिफेंस स्टॉक, अब नई कंपनी खरीदकर बढ़ाया दायरा; शेयरों में फिर धमाका संभव

एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर वाली ये कंपनी आज IDL Explosives के 100 फीसदी अधिग्रहण की घोषणा के बाद चर्चा में रही. शुरुआती बढ़त के बावजूद शेयर पर मुनाफावसूली का दबाव दिखा और यह गिरावट के साथ बंद हुआ. कंपनी का यह रणनीतिक सौदा उसे रक्षा-विस्फोटक बाजार में तेजी से विस्तार करने का मौका देगा. कंपनी ने पिछले कुछ सालों में दमदार रिटर्न भी दिए हैं.

शेयर मार्केट Image Credit: @Canva/Money9live

Apollo Micro Systems Share: एयरोस्पेस, डिफेंस और होमलैंड सिक्योरिटी सेक्टरों में काम करने वाली टेक्नोलॉजी-बेस्ड कंपनी Apollo Micro Systems आज शेयर बाजार में सुर्खियों में रही. कंपनी ने बताया कि उसकी सहायक कंपनी Apollo Defence Industries Pvt. Ltd. ने IDL Explosives Limited का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. कंपनी ने शेयर बाजार में फाइलिंग के जरिये इस बात की जानकारी दी.

शेयर की चाल

ट्रेडिंग की शुरुआत में स्टॉक हरे निशान में खुला. बीते सत्र के बंद भाव 278.85 रुपये के मुकाबले शेयर ने 280.05 रुपये पर ओपनिंग की. शुरुआती उत्साह में शेयर बढ़कर 280.05 रुपये के हाई तक पहुंच गया, लेकिन बाद में मुनाफावसूली के चलते इसमें कमजोरी दर्ज हुई और यह 272.50 रुपये के दिन के निचले स्तर तक फिसल गया. बाजार बंद होने तक स्टॉक का भाव 1.74 फीसदी टूटकर 274 रुपये पर आ गया. कंपनी का मार्केट कैप 9,360 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इसका 52-सप्ताह का हाई स्तर 354.70 रुपये (17 सितंबर 2025) है, जबकि न्यूनतम स्तर 90.25 रुपये रहा है.

IDL Explosives की 100 फीसदी खरीद पूरी

Apollo Micro Systems ने यह भी पुष्टि की कि उसने IDL Explosives Ltd. में 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. यह सौदा GOCL Corporation Ltd. से शेयर ट्रांसफर के माध्यम से पूरा हुआ, जो पहले IDL Explosives की होल्डिंग कंपनी थी. अधिग्रहण के बाद IDL Explosives अब औपचारिक रूप से Apollo Micro Systems की सब्सिडियरी बन गई है.

फोटो क्रेडिट- @BSE

IDL Explosives की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कई जगहों पर फैली हैं, जिनमें राउरकेला भी शामिल है. इस रणनीतिक सौदे से Apollo Group डिफेंस सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक उत्पादों के क्षेत्र में तेजी से विस्तार करने को तैयार है.

शेयर का शानदार इतिहास

Apollo Micro Systems का शेयर बीते कुछ सालों में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न देता आया है. 6 महीने में स्टॉक में 93 फीसदी की तेजी आई है वहीं, सालभर में यह 180 फीसदी के आसपास चढ़ा है. 3 साल में 1091 फीसदी और 5 साल में 2,339 फीसदी की दमदार रैली दर्ज की है. YTD स्टॉक लगभग 128 फीसदी उछला है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़ें- सरकार ने अखबारों के विज्ञापन के रेट 26% बढ़ाए, प्रिंट मीडिया के इन धाकड़ शेयरों को मिल सकती है नई उड़ान, रखें नजर