Mutual funds का ‘क्रैश टेस्ट’, 2015 से 2025 तक हर बड़ी गिरावट में किसने बचाई निवेशकों की नैया? देखें लिस्ट

पराग पारिख फंड लंबे समय से निवेशकों की पहली पसंद रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो जोखिम से बचना चाहते हैं. लेकिन HDFC Flexi Cap भी अब एक मजबूत चैलेंजर बनकर उभरा है. आज के समय में इन दोनों फंड्स का AUM (यानी निवेश की कुल राशि) 2.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Mutual fund Image Credit: Canva

Strongest flexi-cap funds: जब बाजार तेजी में होता है तो लगभग हर फ्लेक्सी-कैप फंड अच्छा परफॉर्म करते है. लेकिन असली परीक्षा तब होती है जब अचानक गिरावट आती है और इंडेक्स 15–30% तक टूट जाता है. ऐसे समय में सिर्फ कुछ ही फंड निवेशकों को बड़ी गिरावट से बचा पाते हैं. पिछले 10 सालों के हर बड़े बाजार क्रैश के डेटा को खंगालने के बाद एक बात साफ हो जाती है कि फ्लेक्सी-कैप कैटेगरी में असली ताकत किसके पास है और कौन मुश्किल समय में भी स्थिर प्रदर्शन करता है. इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए हमने पिछले 10 सालों के हर बड़े बाजार गिरावट (क्रैश) का डेटा खंगाला. खासकर उन मौकों पर जब Nifty 500 TRI इंडेक्स 15 फीसदी से ज्यादा टूटा. आइए, एक-एक कर देखते हैं कौन-कौन से फंड गिरावट में सबसे मजबूत साबित हुए.

मार्च 2015 से फरवरी 2016

Nifty 500 TRI लगभग 20 प्रतिशत गिरा. वहीं बाजार में 19.4 फीसदी गिरावट गिरावट देखी गई.

Most resilient flexi-cap funds

शुरुआत से ही पराग पारिख फंड ने बाजार से काफी कम गिरावट दिखाई.

——————————————————————–

अगस्त 2018 से अक्टूबर 2018

बाजार गिरावट: 15.6%

टॉप परफॉर्मर

———————————————————————-

जनवरी 2020 से मार्च 2020 (कोविड क्रैश)

बाजार गिरावट: –29%

5 most resilient फंड्स

———————————————————————

अक्टूबर 2021 से जून 2022

बाजार गिरावट: –16.9%

बेस्ट परफॉर्मर

———————————————————————–

सितंबर 2024 से फरवरी 2025

बाजार गिरावट: –18.6%

सबसे कम गिरावट वाले फंड

————————————————————————-

क्या सीख मिलती है इन आंकड़ों से?

Parag Parikh Flexi Cap चार बार टॉप लिस्ट में आया और तीन बार सबसे कम गिरा. यानी बाजार क्रैश में यह सबसे मजबूत साबित हुआ. HDFC Flexi Cap भी तीन बार लिस्ट में दिखा, एक बार तो सबसे ऊपर भी रहा. SBI और Tata Flexi Cap दो-दो बार टॉप फंड्स में रहे. बाकी फंड्स एक-एक बार ही लिस्ट में नजर आए.

नतीजा क्या निकला?

पराग पारिख फंड लंबे समय से निवेशकों की पहली पसंद रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो जोखिम से बचना चाहते हैं. लेकिन HDFC Flexi Cap भी अब एक मजबूत चैलेंजर बनकर उभरा है. आज के समय में इन दोनों फंड्स का AUM (यानी निवेश की कुल राशि) 2.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है, जो बताता है कि आम निवेशकों का इन पर भरोसा बहुत ज्यादा है.

डेटा सोर्स: Value Research

यह भी पढ़ें: Mazagon vs GRSE: नए तेवर में डिफेंस स्टॉक्स, 7 दिन में 12% तक चढ़े, मजबूत ऑर्डरबुक, कर्ज जीरो, प्रॉफिट भी दमदार

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.