इन 3 कंपनियों में तेजी से हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं प्रमोटर, एक ने 5 साल में दिया है 3000% का रिटर्न; शेयरों पर रखें नजर

इस हफ्ते ग्रीन और ग्रोथ सेक्टर की कई कंपनियों में प्रमोटरों ने बड़ी खरीदारी की है. KPI Green Energy, NCC, Pennar Industries, Usha Martin और Zydus Lifesciences के शेयरों में लाखों और करोड़ों रुपये का निवेश किया गया. प्रोमोटरों की बढ़ती हिस्सेदारी यह संकेत देती है कि उन्हें अपनी कंपनियों की भविष्य की ग्रोथ पर पूरा भरोसा है.

इस हफ्ते कई कंपनियों में प्रमोटरों ने बड़ी खरीदारी की है. Image Credit: CANVA

Promoter Buying: इस हफ्ते बाजार में कई कंपनियों के शेयरों में प्रमोटरों ने बड़ी खरीदारी की है. इसे बाजार के लिए एक मजबूत संकेत माना जा रहा है क्योंकि जब कंपनी के मालिक अपनी ही कंपनी के शेयर खरीदते है तो यह भविष्य के प्रति भरोसे को दिखाता है. इस हफ्ते खासकर ग्रीन एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर फार्मा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियों में प्रोमोटर एक्टिव दिखे. KPI Green Energy NCC और Zydus Lifesciences जैसे शेयरों में ताजा बढ़ोतरी दर्ज की गई. इससे निवेशकों में भी इन कंपनियों को लेकर पॉजिटिव माहौल बना है.

Zydus Lifesciences

Zydus Lifesciences में 17 नवंबर को प्रमोटर ग्रुप की जसोदाबेन बाबुभाई पटेल ने 1 हजार शेयर खरीदे. खरीद का औसत भाव 963.5 रुपये रहा और कुल निवेश 9.64 लाख रुपये का रहा. इस खरीद के बाद उनकी कुल हिस्सेदारी 42 हजार से अधिक शेयर हो गई. कंपनी 1952 में स्थापित हुई थी और यह जेनेरिक दवाइयो वैक्सीन और वेलनेस उत्पादो के मैन्युफैक्चिरिंग में प्रमुख नाम है. इसका कारोबार 55 से अधिक देशों में फैला है. कंपनी के शेयर बुधवार को 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 928 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 115 फीसदी का रिटर्न दिया है.

KPI Green Energy

ग्रीन एनर्जी कंपनी KPI Green Energy में 17 नवंबर को प्रमोटर और डायरेक्टर फारुखभाई गुलामभाई पटेल ने 5 हजार शेयर खरीदे. खरीद का भाव 471 रुपये रहा और कुल सौदे का मूल्य 23.55 लाख रुपये का हुआ. इस खरीद के बाद उनकी हिस्सेदारी 9.60 करोड़ शेयर पर पहुंच गई. कंपनी सोलर और हाइब्रिड पावर प्लांट बनाने और आपरेशन करने के लिए जानी जाती है. यह कंपनी 2008 से ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन दे रही है. इसके शेयर 19 नवंबर को 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 462 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में शानदार 3186 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- Tenneco Clean Air के शेयरों का शानदार डेब्‍यू, 27% प्रीमियम पर लिस्‍ट, निवेशकों की हुई चांदी

NCC Limited

इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी NCC में 17 नवंबर को प्रमोटर ग्रुप की अरुंधति अल्लुरी ने 10 हजार शेयर खरीदे. इसके अलावा AVSR Holdings ने भी 4.20 लाख शेयर खरीदे. दोनों सौदों का भाव 184.6 रुपये रहा. कुल मिलाकर करोड़ों का निवेश कंपनी में किया गया. NCC देश की बड़ी इन्फ्रा कंपनियो में से एक है और यह भवन सड़क पानी रेल और खनन जैसे प्रोजेक्टो पर काम करती है. इसके शेयर बुधवार को 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 181 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 340 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.