200 रु डेली लगाकर बन जाएगा 20 लाख का फंड, जानें कितना लगेगा टाइम, मिल सकता है 11 लाख का फायदा

भारत में म्यूचुअल फंड निवेश का पसंदीदा ऑप्शन बनता जा रहा है. रोजना 200 रुपये की SIP से 20 लाख रुपये का फंड बनाया जा सकता है. छोटे और नियमित निवेश को लंबे समय तक करने से कंपाउंडिंग के जरिए बड़ा वेल्थ बनाया जा सकता है. आइये पूरा कैलकुलेशन समझते हैं.

200 to 20 lacs Image Credit: canva

एक बड़ा फाइनेंशियल कॉर्पस बनाने के लिए एक साथ बड़ी रकम निवेश करना जरूरी नहीं होता है. वेल्थ बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है फाइनेंशियल डिसिप्लिन और लगातार निवेश. छोटी रकम को भी लंबे समय तक नियमित निवेश करके भी बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है. म्यूचुअल फंड SIP इस मामले में सबसे सुविधाजनक तरीका है, क्योंकि इसमें कम रकम से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है. भारत में म्यूचुअल फंड निवेश अब बड़ी संख्या में लोगों का पसंदीदा ऑप्शन बन गया है, क्योंकि SIP अन्य पारंपरिक निवेश इंस्ट्रूमेंट्स की तुलना में बेहतर रिटर्न देता है. लंबी अवधि में रोजाना छोटी बचत भी बड़े फाइनेंशियल गोल पूरे करने में मदद करती है. अगर आप रोज 200 रुपये का छोटा निवेश भी लंबे समय तक करते हैं तो इससे आप 20 लाख का बड़ा कॉर्पस तैयार कर सके हैं. आइये इसका पूरा कैलकुलेशन समझते हैं.

200 रुपये से 20 लाख रुपये बनने में लगेंगे कितने साल

उदाहरण के तौर पर, अगर आप किसी SIP में रोज 200 रुपये का निवेश करते हैं और आपको हर साल 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो आप 12 साल 2 महीने में 20 लाख रुपये का कॉर्पस तैयार कर सकते हैं.

कैलकुलेशन

विवरणआंकड़े
रोज का निवेश₹200
मासिक निवेश~₹6,000
कुल निवेश अवधि12 साल 2 महीने
अनुमानित रिटर्न रेट12% प्रति वर्ष
कुल निवेश राशि₹8,90,600
अनुमानित रिटर्न₹11,31,055
कुल कॉर्पस (मैच्योरिटी)₹20,21,655

लंबी अवधि में कैसे बढ़ता है फायदा?

  • लंबी अवधि तक निवेश से कंपाउंडिंग तेजी से काम करता है और कॉर्पस
  • SIP म्यूचुअल फंड मार्केट के उतार-चढ़ाव को बैलेंस करता है जिससे एवरेज कॉस्ट कम होती है.
  • धीरे-धीरे इनकम बढ़ने पर SIP को बढ़ाने की रणनीति यानी “स्टेप-अप SIP” अपनाने से फंड को और बड़ा बनाया जा सकता है.
  • SIP को सालाना 10% स्टेप अप करने से भी आपका कॉर्पस कई गुना बढ़ सकता है.

किसे कैसे निवेश करना चाहिए?

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि कोई बड़ा निवेश निर्णय लेने से पहले जोखिम क्षमता और निवेश लक्ष्य समझना जरूरी है. एक फाइनेंशियल प्लानर आपकी इनकम, खर्च और भविष्य के लक्ष्य को देखते हुए सही निवेश सलाह दे सकता है.

इसे भी पढ़ें: 5,000 रुपये की SIP vs 60,000 रुपये का Lump Sum: 10 साल में कौन बनाएगा ज्यादा वेल्थ, जानें सच्चाई

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.