कनाडा की Pratt & Whitney से करार के बाद हवाई जहाज के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी के शेयर ने भरी उड़ान, 5% उछले, रखें नजर
आजाद इंजीनियरिंग के शेयर बुधवार को 5% उछले. शेयरों में यह तेजी कंपनी द्वारा Pratt & Whitney Canada के साथ एयरक्राफ्ट इंजन कंपोनेंट्स बनाने के लिए लंबे समय का एग्रीमेंट साइन करने के बाद आई है. यह पार्टनरशिप कंपनी की एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाएगी. टेक्निकल चार्ट भी मजबूत मोमेंटम दिखा रहे हैं.
आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) के शेयरों में बुधवार को जोरदार तेजी देखने को मिली और यह स्टॉक 5% उछलकर 1,724 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया और दोपहर 1:24 बजे करीब 2% की तेजी के साथ 1,673 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. यह तेजी कंपनी द्वारा प्रैट एंड व्हिटनी कनाडा कॉर्प (Pratt & Whitney Canada) के साथ लॉन्ग टर्म समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने की घोषणा के बाद आई है. इस बड़े अंतरराष्ट्रीय एग्रीमेंट ने बाजार में सकारात्मक सेंटीमेंट पैदा किया है और इससे निवेशकों ने स्टॉक में मजबूत खरीदारी दिखाई है. कंपनी की एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में संभावित वृद्धि और ग्लोबल प्रोग्राम्स के लिए बेहतर पोजिशनिंग इस तेजी के प्रमुख कारणों में शामिल हैं. निवेशक इस पर फोकस रख सकते हैं.
कंपनी ने क्या जानकारी दी
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने SEBI के LODR रेगुलेशन 30 के तहत मास्टर टर्म्स एग्रीमेंट और परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी के अनुसार, यह समझौता एयरक्राफ्ट इंजन कंपोनेंट्स के डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के लिए किया गया है. कंपनी का कहना है कि यह पार्टनरशिप एक लॉन्ग-टर्म कोलैबोरेशन फ्रेमवर्क तैयार करती है, जिसका उद्देश्य एयरोस्पेस सेक्टर में आजाद इंजीनियरिंग की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को और मजबूत करना है.
कंपनी के अनुसार, यह करार भारत की रणनीतिक प्राथमिकताओं के अनुरूप है और ग्लोबल एयरोस्पेस प्रोग्राम्स के लिए एडवांस्ड कंपोनेंट्स के प्रोडक्शन को सपोर्ट करेगा. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऑर्डर का आकार और व्यावसायिक शर्तें गोपनीय हैं. यह ट्रांजैक्शन किसी भी तरह की रिलेटेड पार्टी डीलिंग में नहीं आता है और न ही काउंटरपार्टी एंटिटी में कंपनी के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है.
टेक्निकल फ्रंट पर शेयर में मजबूती
टेक्निकल चार्ट्स के अनुसार स्टॉक का 14 दिन का RSI 49.4 पर है, जो इसे न्यूट्रल जोन में दिखाता है. यह न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवर सोल्ड जोन में है. इसके अलावा, शेयर अपनी सभी प्रमुख 8 सिंपल मूविंग एवरेज यानी 5 दिन से लेकर 200 दिन तक के सिंपल मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. यह संकेत देता है कि स्टॉक में मजबूत मोमेंटम अभी कायम है.
शेयर का हाल
कंपनी का मार्केट कैप 10,797.4 करोड़ पर पहुंच गया है. इस शेयर का 52 वीक हाई 1,929.80 रुपये है. इस शेयर ने पिछले 3 साल में 130 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है.
वैल्यूएशन भी ऊंचे स्तर पर
आजाद इंजीनियरिंग का P/E रेशियो 94.91 है, जो बताता है कि मार्केट कंपनी से उच्च ग्रोथ की उम्मीद कर रहा है. वहीं P/B रेशियो 7.61 है, जो इसे बुक वैल्यू के मुकाबले काफी प्रीमियम पर दर्शाता है. आम तौर पर इनोवेशन-ड्रिवन और हाई-ग्रोथ कंपनियां ऐसी वैल्यूएशन पर ट्रेड करती हैं, लेकिन यह मूल्यांकन महंगा भी माना जाता है.
इसे भी पढ़ें: शॉर्ट-टर्म ASM के रडार पर आए 3 शेयर, जानें इसका मतलब, क्या इनमें पैसा लगाना रहेगा सेफ?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 3 रेलवे स्टॉक्स की ऑर्डर बुक मजबूत, सरकारी प्रोजेक्ट से मिल रहा दमदार सपोर्ट, निवेशक रखे नजर
3000% प्रॉफिट ग्रोथ! IT Stock में जबरदस्त रैली, Q2 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद 5% अपर सर्किट लगा
Infosys का बायबैक 20 नवंबर से शुरू, रॉकेट बना शेयर; जानें अब गिरेगा या चढ़ेगा स्टॉक?
