Infosys का बायबैक 20 नवंबर से शुरू, रॉकेट बना शेयर; जानें अब गिरेगा या चढ़ेगा स्टॉक?
Infosys को लेकर ज्यादातर रिसर्च हाउसेज पॉजिटिव नजरिया रखते हैं. कुल 51 में से 36 हाउसेज ने शेयर को Buy की रेटिंग दी है. 13 हाउसेज Hold पर हैं. सिर्फ 2 हाउसेज ने Sell की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक Infosys का औसत टारगेट करीब 1,707 रुपये है, जो मौजूदा कीमत से अच्छा अपसाइड दिखाता है.
Infosys Share Price: इंफोसिस का शेयर बायबैक विंडो कल 20 नवंबर को खुल रहा है और 26 नवंबर तक चलेगा. करीब 18,000 करोड़ रुपये के इस बायबैक को अब तक का कंपनी का सबसे बड़ा बायबैक माना जा रहा है. बायबैक प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह 2022 के बाद कंपनी का पहला बायबैक है, जब इंफोसिस ने 9,300 करोड़ रुपये के बायबैक को मंजूरी दी थी. बायबैक से पहले इंफोसिस के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली और यह करीब 4 फीसदी उछलकर 1,541 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. निफ्टी आईटी इंडेक्स भी अच्छी बढ़त में है और लगभग 3 फीसदी चढ़कर 36,970.85 के स्तर पर पहुंच गया है. इंफोसिस फिलहाल निफ्टी आईटी का टॉप गेनर है.
बायबैक की पूरी टाइमलाइन
बायबैक की विंडो 20 नवंबर से 26 नवंबर तक खुली रहेगी. इसी दौरान निवेशकों को अपने शेयर टेंडर करने होंगे. बायबैक के बाद शेयर वैरिफिकेशन का काम रजिस्ट्रार 1 दिसम्बर तक पूरा करेगा और 2 दिसम्बर को जरूरी जानकारी एक्सचेंज को भेज दी जाएगी. सेटलमेंट 3 दिसम्बर को होगा जिसमें स्वीकृत शेयरो का भुगतान किया जाएगा और अस्वीकृत शेयर निवेशकों को वापस मिल जाएंगे. इसके बाद 12 दिसम्बर को बायबैक के तहत खरीदे गए शेयर कैंसल कर दिये जाएंगे.
बायबैक रेश्यो
रिटेल कैटेगरी में 11 शेयर रखने वाले निवेशक के 2 शेयर स्वीकार किये जाएंगे. वहीं FIIs, DIIs और अन्य निवेशकों की कैटेगरी में 706 शेयर रखने वाले निवेशक के 17 शेयर स्वीकार होंगे. कुल मिलाकर बायबैक का औसत रेश्यो करीब 37.73 शेयर पर 1 शेयर का है, जो बताता है कि अलॉटमेंट सीमित रहेगा लेकिन रिटेल के लिए स्थिति थोड़ी बेहतर है.
रिसर्च हाउसेज के अनुमान
Infosys को लेकर ज्यादातर रिसर्च हाउसेज पॉजिटिव नजरिया रखते हैं. कुल 51 में से 36 हाउसेज ने शेयर को Buy की रेटिंग दी है. 13 हाउसेज Hold पर हैं. सिर्फ 2 हाउसेज ने Sell की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक Infosys का औसत टारगेट करीब 1,707 रुपये है, जो मौजूदा कीमत से अच्छा अपसाइड दिखाता है.
इसे भी पढ़ें- Groww में 93% मुनाफे के बीच फंसी डिलीवरी, 44 करोड़ शेयरों के मुकाबले 61 करोड़ का झोल, फिर हुई नीलामी
शेयर का हाल
पिछले एक हफ्ते में इसमें 0.19 फीसदी की हल्की बढ़त देखने को मिली है. तीन महीनों में शेयर 6.78 फीसदी चढ़ चुका है, जबकि पिछले एक साल में इसमें 15.36 फीसदी की गिरावट देखी गई है. यानी स्टॉक शॉर्ट-टर्म में रिकवरी दिखा रहा है लेकिन लॉन्ग-टर्म परफॉर्मेंस अभी भी दबाव में है.
इसे भी पढ़ें- शॉर्ट सेलर्स की बढ़ीं मुश्किलें ! Groww के 30 लाख शेयर नीलामी में, जानें क्या होगा आगे?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 3 रेलवे स्टॉक्स की ऑर्डर बुक मजबूत, सरकारी प्रोजेक्ट से मिल रहा दमदार सपोर्ट, निवेशक रखे नजर
3000% प्रॉफिट ग्रोथ! IT Stock में जबरदस्त रैली, Q2 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद 5% अपर सर्किट लगा
कनाडा की Pratt & Whitney से करार के बाद हवाई जहाज के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी के शेयर ने भरी उड़ान, 5% उछले, रखें नजर
