Tenneco Clean Air के शेयरों का शानदार डेब्‍यू, 27% प्रीमियम पर लिस्‍ट, निवेशकों की हुई चांदी

Tenneco Clean Air IPO की आज मार्केट में एंट्री हुई. इसके शेयरों की शानदार लिस्टिंग से निवेशकों की चांदी हो गई. इसके शेयर बाजार में अपने जीएमपी अनुमान के आस-पास ही लिस्‍ट हुए. तो कितना मिला प्रीमियम, जीएमपी का क्‍या था अनुमान, चेक करें डिटेल.

Tenneco Clean आईपीओ Image Credit: money9live.com

Tenneco Clean Air IPO Listing: ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता Tenneco Clean Air के शेयरों ने बुधवार, 19 नवंबर को जोरदार डेब्यू किया. NSE पर इसके शेयर ₹505 पर लिस्ट हुए, जो IPO प्राइस ₹397 से 27.20% ज्‍यादा है. वहीं BSE पर शेयर ₹498 पर लिस्ट हुए, जो IPO प्राइस से 25.44% ऊपर है. इसकी लिस्टिंग इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अनुमान के आस-पास ही हुई है. इसकी दमदार लिस्टिंग से निवेशकों की चांदी हो गई. हालांकि लिस्टिंग के बाद इसमें गिरावट देखने को मिली.

कितना था GMP?

Tenneco Clean Air का GMP 19 नवंबर की सुबह ₹104 था, जो 26.20 फीसदी की लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा था. इस लिहाज से ये अपने प्राइस बैंड 397 के मुकाबले 501 रुपये पर लिस्‍ट होने का अनुमान था.

IPO डिटेल

IPO का इश्यू 12 नवंबर से 14 नवंबर तक खुला था और अलॉटमेंट 17 नवंबर को फाइनल हुआ. ये आईपीओ ₹3,600 करोड़ का था और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के रूप में था, जिसमें 9.07 करोड़ शेयर शामिल थे. प्राइस बैंड ₹378 से ₹397 प्रति शेयर रखा गया था और रिटेल निवेशकों के लिए लॉट साइज 37 शेयर थी, यानी न्यूनतम आवेदन राशि ₹14,689 थी.

कौन था बुक लीड मैनेजर?

JM Financial Ltd. बुक-रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि MUFG Intime India Pvt. Ltd. रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रही थी.

कितना हुआ था सब्‍सक्रकाइब?

इस आईपीओ मे निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्‍पी रही. आखिरी दिन कुल सब्सक्रिप्शन 61.79 गुना रहा. QIB सेक्शन ने सबसे अधिक हिस्सा लिया और अपनी हिस्सेदारी 174.78 गुना सब्सक्राइब की, जबकि नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों ने 42 गुना सब्सक्रिप्शन किया. रिटेल निवेशकों की रुचि अपेक्षाकृत मध्यम रही, और उनका सब्सक्रिप्शन 5.37 गुना रहा.

कंपनी क्‍या करती है?

कंपनी, Tenneco Group का हिस्सा है, जो अमेरिका स्थित एक वैश्विक Tier I ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता है. यह भारतीय OEM और अंतरराष्ट्रीय बाजारों को उच्च-तकनीकी, इंजन-केंद्रित क्लीन एयर, पावरट्रेन और सस्पेंशन सिस्टम सप्लाई करती है.