Navi ने लॉन्च किया भारत का पहला Nifty MidSmallcap 400 Index Fund, इस दिन तक खुला रहेगा NFO, सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू
नवी एएमसी ने भारत का पहला Nifty MidSmallcap 400 Index Fund लॉन्च किया है जो निफ्टी मिडकैप 150 और स्मॉलकैप 250 को मिलाकर बने 400-स्टॉक इंडेक्स को ट्रैक करेगा. इसका NFO 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक खुला है. इसमें मात्र 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं.
अगर आप किसी नए म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके आप एक अच्छा मौका है. भारत में पहली बार, नवी एएमसी (Navi AMC) ने एक ऐसा इंडेक्स फंड लॉन्च किया है जो निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 इंडेक्स को ट्रैक करेगा. इसका नाम Navi Nifty MidSmallcap 400 Index Fund है. यह इंडेक्स निफ्टी मिडकैप 150 और निफ्टी स्मॉलकैप 250 को मिलाकर तैयार किया गया है है. इसका न्यू फंड ऑफर (NFO) 24 नवंबर 2025 से खुल चुका है. इसमें मात्र 100 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है.
फंड और इंडेक्स की डिटेल्स
यह स्कीम Nifty MidSmallcap 400 Total Return Index को फॉलो करेगी. यह एक फ्री-फ्लोट मार्केट कैप वेटेड इंडेक्स है जिसमें कुल 400 कंपनियां शामिल हैं. इसमें 150 मिड-कैप और 250 स्मॉल-कैप कंपनियां शामिल हैं. इस इंडेक्स को एनएसई इंडाइसेज द्वारा निर्धारित पद्धति के अनुसार समय-समय पर अपडेट और रीबैलेंस किया जाता है.
NFO डिटेल्स
- NFO खुलने की तारीख : 24 नवंबर, 2025
- NFO बंद होने की तारीख : 5 दिसंबर, 2025
- निवेश की शुरुआत : सिर्फ 100 रुपये से
- एक्सपेंस रेश्यो : 0.15 फीसदी
नवी एएमसी का बयान
नवी एएमसी लिमिटेड के सीईओ आदित्य मुलकी ने कहा कि “मिड- और स्मॉल-कैप कंपनियां भारत की विकास यात्रा में सबसे आगे रही हैं, लेकिन इस सेगमेंट में विविध और किफायती तरीके से निवेश करना कई निवेशकों के लिए चुनौती बना हुआ है. Navi Nifty MidSmallcap 400 Index Fund के माध्यम से हम निवेशकों को एक सरल और व्यापक इंडेक्स के जरिए इसमें निवेश करने का मौका दे रहे हैं. हमारा उद्देश्य पारदर्शी और नियम-आधारित प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है, जिससे निवेशक बिना किसी जटिलता के लॉन्ग टर्म वेल्थ बना सकें.”
यह नया प्रोडक्ट उन निवेशकों के लिए खास है जो मिड और स्मॉल कैप दोनों का संतुलित और व्यापक एक्सपोजर चाहते हैं. वह भी कम लागत और एक सरल इंडेक्स-आधारित रणनीति के साथ.
किसे करना चाहिए निवेश?
- इसमें उन्हीं लोगों को निवेशक करना चाहिए जिनकी जोखिम लेने की क्षमता बहुत ज्यादा है और वे 7 साल या उससे अधिक समय के निवेश करना चाहते हैं.
- जो निवेशक पारदर्शिता, कम खर्च और व्यापक डाइवर्सिफिकेशन को प्राथमिकता देते हैं उनके लिए भी यह एक बढ़िया निवेश ऑप्शन हो सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.