
Jio BlackRock: इस Strategy से होगा सबका खेल खत्म?
Jio Financial Services और दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी BlackRock के बीच बनी संयुक्त उद्यम कंपनी Jio BlackRock Asset Management ने भारतीय म्यूचुअल फंड बाजार में एंट्री ली है, लेकिन इसकी रणनीति Jio के टेलीकॉम बिजनेस जैसी आक्रामक नहीं दिख रही. जहां Jio ने सस्ते डेटा प्लान्स के जरिए पूरे मार्केट को हिला दिया था, वहीं Jio BlackRock ऐसा कोई डिसरप्टिव प्राइसिंग प्लान नहीं ला रही है, खासकर SIP (Systematic Investment Plan) में. संकेत मिल रहे हैं कि यह वेंचर कीमत आधारित प्रतिस्पर्धा से ज्यादा गुणवत्ता, तकनीक और विश्वास पर जोर देगा.
सिर्फ 500 रुपये की न्यूनतम SIP से एंट्री तो आसान की जा रही है, लेकिन “सस्ता बेचो, मार्केट ले लो” वाला गेम यहां नहीं चलेगा. Sid Swaminathan की अगुवाई में कंपनी ऐसे निवेशकों को आकर्षित करना चाहती है जो कम लागत से नहीं बल्कि ग्लोबल स्तर की रिसर्च, डेटा एनालिटिक्स और दीर्घकालिक प्रदर्शन पर भरोसा करते हैं. इसका मतलब ये है कि Jio BlackRock फंड इंडस्ट्री को अपनी ब्रांड वैल्यू और टेक्नोलॉजी इनोवेशन से हिला सकता है, लेकिन वह कीमतों की दौड़ में नहीं उतरने वाला.
More Videos

Motilal Oswal Midcap Fund: SIP के लिए क्यों पसंदीदा बन रहा है ये मिडकैप फंड?

निवेश की ये गलती देगी लॉस: Bajaj Finserv AMC के MD Mohan से जानें बाजार के उतार-चढ़ाव में कैसे करें SIP Investment?

SIP में मिडकैप फंड्स ने कर दिया बड़ा खेल, Return के मामले में पिछड़ गए स्मॉलकैप फंड्स
