Equity Mutual Fund Gold, Silver में लगाएंगे पैसा, क्या है सेबी का बड़ा प्लान?

Equity Mutual Fund: सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के कामकाज में बदलाव की योजना बना रहा है. परंपरागत रूप से, इक्विटी फंड्स केवल शेयरों में निवेश तक सीमित थे, लेकिन सेबी के नए कंसल्टेशन पेपर में प्रस्ताव है कि इन फंड्स को अपने पोर्टफोलियो का एक हिस्सा सोने और चांदी जैसे कमोडिटी में भी निवेश करने की अनुमति दी जाए. इस बदलाव से निवेशकों के लिए नए अवसर खुल सकते हैं, लेकिन यह कई सवाल भी उठाता है. क्या यह निवेशकों में भ्रम पैदा करेगा? क्या दो इक्विटी फंड्स की तुलना निष्पक्ष रूप से हो पाएगी, अगर एक में सोने का निवेश हो और दूसरे में नहीं? क्या इससे फंड्स के रिटर्न और बेंचमार्क प्रदर्शन पर असर पड़ेगा? यह प्रस्ताव इक्विटी फंड्स के परिदृश्य को बदल सकता है, क्योंकि सोने और चांदी की कीमतें शेयर बाजार से अलग वोलैटिलिटी पर काम करती हैं. इससे फंड्स की जोखिम प्रोफाइल और रिटर्न में विविधता आ सकती है, लेकिन निवेशकों को अपने निवेश के लक्ष्यों और जोखिम सहने की क्षमता पर एक बार फिर से सोचना पड़ सकता है. सेबी का यह कदम डायवर्सिफिकेशन को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन निवेशकों को इसके प्रभावों को समझने के लिए विशेषज्ञ सलाह लेनी चाहिए. इस वीडियो में हम बताएंगे कि सेबी क्या प्रस्ताव दे रहा है, यह इक्विटी फंड को कैसे बदलता है, तथा आपके निवेश के लिए इसका क्या अर्थ है?