बाजार में अब होगा उलटफेर, 4 फंड्स का रास्ता साफ!

Jio और BlackRock की जॉइंट वेंचर JioBlackRock ने भारतीय निवेशकों के लिए चार नए इंडेक्स फंड्स लॉन्च किए हैं. ये सभी फंड अलग-अलग इंडेक्स को ट्रैक करते हैं और लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं. इन फंड्स को सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. ये फंड हैं- जियोब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड और जियोब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 वर्ष जी-सेक इंडेक्स फंड.

इन चार फंडों में से तीन इक्विटी-ओरिएंटेड इंडेक्स फंड हैं जबकि एक डेट-ओरिएंटेड इंडेक्स फंड हैं. जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट ने 7 जुलाई को कहा कि उसने तीन नकद या डेट म्यूचुअल फंड योजनाओं के जरिए 17,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो मई में लाइसेंस मिलने के बाद से उसकी पहली पेशकश है. ये तीन योजनाएं हैं- जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड.

जियो ब्लैकरॉक, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और अमेरिका स्थित ब्लैकरॉक के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है.